ब्रेकिंग न्यूज़

गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट

तेजस्वी और राजश्री के बीच बुके लेकर घुस गए RJD विधायक, नई मैडम के सामने नंबर बढ़ाने की दिखी होड़

तेजस्वी और राजश्री के बीच बुके लेकर घुस गए RJD विधायक, नई मैडम के सामने नंबर बढ़ाने की दिखी होड़

01-Jan-2022 03:18 PM

PATNA : नए साल के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तो पटना आवास पर नजर नहीं आए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी धर्मपत्नी राजश्री जरूर लोगों का अभिवादन करने के लिए मौजूद रहे. राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी और राजश्री 10 सर्कुलर स्थित आवास पर लोगों से शुभकामना लेते नजर आए. 


नए साल की बधाई दोनों ने कबूल की और लोगों से मुलाकात भी की. लेकिन राजश्री की मौजूदगी में नंबर बढ़ाने की होड़ में कई आरजेडी के नेता और विधायक दिखे. दरअसल, आरजेडी के कुछ विधायक इतनी बेचैनी में नजर आए कि वह तेजस्वी और राजश्री के बीच उस वक्त बुके लेकर घुस गए जब नेता प्रतिपक्ष मीडिया से बातचीत कर रहे थे.


दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव जब अपनी पत्नी राजश्री के साथ लोगों से नए साल की बधाई लेने निकले तो उस वक्त आरजेडी के कई विधायक और नेता भी मौजूद थे. इसी दौरान आरजेडी के एक विधायक बुके लेकर बार-बार तेजस्वी और राजश्री के आसपास एंट्री मारने की कोशिश करते रहे. हद तो तब हो गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब थे और नए साल को लेकर अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान मीडिया ने राजश्री से नए साल पर अपनी बात रखने को कहा तो तेजस्वी ने आगे बुलाया.


राजश्री और तेजस्वी जिस वक्त अपनी बात मीडिया से कर रहे थे, उसी दौरान महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन बुके लेकर आगे बढ़ने लगे. तेजस्वी ने उन्हें इशारा कर रोका भी लेकिन फोटो सेशन की बेचैनी में विधायक जी कहां मानने वाले थे. मीडिया का कैमरा सामने था, लिहाजा तेजस्वी के मना करने के बावजूद आरजेडी विधायक ने बीच में बुके घुसा दिया. आखिरकार नेता प्रतिपक्ष भी मन मार कर रह गए.


तेजस्वी और राजश्री ने जब अपनी बातचीत मीडिया से पूरी कर ली तो विधायक जी एक बार फिर वही बुके लेकर पीछे पीछे चल पड़े. काफी देर तक विधायक जी इसी जुगाड़ में नजर आए कि तेजस्वी और नई मैडम के साथ एक फोटो हो जाए. आरजेडी के कई नेता इस मौके पर नई मैडम के सामने नंबर बढ़ाने के जुगाड़ में लगे रहे और जबरदस्त होड़ भी देखने को मिली. हालांकि कई पुराने नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आस पास भी देखा गया. आज राबड़ी देवी का जन्मदिन भी है, लिहाजा कार्यकर्ता और नेता उनका आशीर्वाद लेते और बधाई देते नजर आए.