मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...
12-Apr-2021 01:58 PM
DESK : एक किसान के साथ शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. किसान ने बिचौलिए के जरिये एक लाख रुपये, कपड़े, गहने समेत शादी के लिए सभी तरह के इंतजाम किये थे. हिन्दू रीति रिवाज से उसकी शादी एक युवती के साथ हुई भी लेकिन विदाई के समय बीच रास्ते में ही युवती सारे रुपये, जेवर लेकर फरार हो गई.
मामला मेरठ के परतापुर क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना के रहने वाले 40 साल के किसान देवेंद्र की अभी तक शादी नहीं हुई थी. उसका संपर्क संदीप नाम के एक शख्स से हुआ. देवेंद्र के मुताबिक संदीप ने उसे बताया कि वो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है. देवेंद्र के मुताबिक संदीप ने शादी कराने का भरोसा दिया, साथ ही इसके एवज में डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा. बाद में संदीप एक लाख रुपए में शादी कराने के लिए मान गया. संदीप ने देवेंद्र को एक युवती की तस्वीर भी दिखाई.
संदीप ने देवेंद्र को तीन चार दिन पहले मेरठ बुला लिया. वहां उसने देवेंद्र को फोटो वाली युवती से भी मिलवाया. संदीप ने देवेंद्र से कहा कि लड़की बहुत गरीब है और उसका भाई शराबी है. शादी के नाम पर देवेंद्र से मेरठ में कुछ खरीदारी भी कराई गई. मेरठ के परतापुर स्थित बूडबड़ाल स्थित शिव मंदिर में शादी होना तय किया गया. देवेंद्र अपने भाई रविंद्र और एक और करीबी रिश्तेदार के साथ वहां पहुंचा. वहां सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से देवेंद्र का युवती से विवाह हुआ. शादी के बाद वापसी के लिए जब सब कार से बुढ़ाना जा रहे थे तो युवती ने टॉयलेट जाने के बहाने एक होटल के बाहर कार रुकवाई. उस वक्त एक बैग में नकदी, गहने मौजूद थे.
युवती टॉयलेट जाते वक्त बैग भी साथ ले गई. देवेंद्र ने यही समझा कि शायद चेंज करने की जरूरत होगी तभी बैग साथ ले गई है. देवेंद्र का कहना है कि युवती वहीं से चंपत हो गई. काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती नहीं आई. इसके बाद देवेंद्र ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.
परतापुर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष नज़ीर खान के मुताबिक इस मामले में बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस बिचौलिए और युवती की तलाश कर रही है. पुलिस सुराग हासिल करने के लिए मंदिर और होटल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.