ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

सुहागरात से पहले ही रुपये-गहने लेकर भागी दुल्हन, मुंह देखता रह गया दूल्हा

सुहागरात से पहले ही रुपये-गहने लेकर भागी दुल्हन, मुंह देखता रह गया दूल्हा

12-Apr-2021 01:58 PM

DESK : एक किसान के साथ शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. किसान ने बिचौलिए के जरिये एक लाख रुपये, कपड़े, गहने समेत शादी के लिए सभी तरह के इंतजाम किये थे. हिन्दू रीति रिवाज से उसकी शादी एक युवती के साथ हुई भी लेकिन विदाई के समय बीच रास्ते में ही युवती सारे रुपये, जेवर लेकर फरार हो गई. 


मामला मेरठ के परतापुर क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना के रहने वाले 40 साल के किसान देवेंद्र की अभी तक शादी नहीं हुई थी. उसका संपर्क संदीप नाम के एक शख्स से हुआ. देवेंद्र के मुताबिक संदीप ने उसे बताया कि वो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन का रहने वाला है. देवेंद्र के मुताबिक संदीप ने शादी कराने का भरोसा दिया, साथ ही इसके एवज में डेढ़ लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा. बाद में संदीप एक लाख रुपए में शादी कराने के लिए मान गया. संदीप ने देवेंद्र को एक युवती की तस्वीर भी दिखाई.   


संदीप ने देवेंद्र को तीन चार दिन पहले मेरठ बुला लिया. वहां उसने देवेंद्र को फोटो वाली युवती से भी मिलवाया. संदीप ने देवेंद्र से कहा कि लड़की बहुत गरीब है और उसका भाई शराबी है. शादी के नाम पर देवेंद्र से मेरठ में कुछ खरीदारी भी कराई गई. मेरठ के परतापुर स्थित बूडबड़ाल स्थित शिव मंदिर में शादी होना तय किया गया. देवेंद्र अपने भाई रविंद्र और एक और करीबी रिश्तेदार के साथ वहां पहुंचा. वहां सात फेरे लेकर हिंदू रीति रिवाज से देवेंद्र का युवती से विवाह हुआ. शादी के बाद वापसी के लिए जब सब कार से बुढ़ाना जा रहे थे तो युवती ने टॉयलेट जाने के बहाने एक होटल के बाहर कार रुकवाई. उस वक्त एक बैग में नकदी, गहने मौजूद थे.


युवती टॉयलेट जाते वक्त बैग भी साथ ले गई. देवेंद्र ने यही समझा कि शायद चेंज करने की जरूरत होगी तभी बैग साथ ले गई है. देवेंद्र का कहना है कि युवती वहीं से चंपत हो गई. काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती नहीं आई. इसके बाद देवेंद्र ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.  


परतापुर पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष नज़ीर खान के मुताबिक इस मामले में बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस बिचौलिए और युवती की तलाश कर रही है. पुलिस सुराग हासिल करने के लिए मंदिर और होटल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.