अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
14-Dec-2022 03:54 PM
PATNA : बिहार में रेल से सफ़र करने वाले यात्रियों को अब पहले से अधिक सुविधा मिलने जा रही है। अब रेलयात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए घंटों लंबा इंतजार नहीं करना होगा। अब राज्य के रेल यात्रियों को रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर दानापुर मंडल ने यूटीएस एप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए तय की गयी दूरी को बढ़ा दिया है।
दरअसल, अब जनरल टिकट लेकर सफ़र करने वाले यात्री अपने मोबाइल के एक एप के जरिए यात्रा शुरू करने से पहले स्टेशन से 20 किमी दूर से ही टिकट बुक करा सकेंगे। हालांकि, इससे पहले भी रेल यात्रियों को लिए यह सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन, उसमें यह सुविधा एप पर पांच किमी के दायरे में ही मिल पाती थी। इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है। पूमरे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह नया नियम बनाया गया है। रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे में शुरू भी कर दी गयी है।
बता दें कि, इस एप के शुरूआती दौर में यात्री 2 किमी की परिधि के अंदर से ही टिकट बुक कर सकते थे। इसके बाद इसका विस्तार 5 किमी तक किया गया। इसमें कई बार मोबाइल से नेटवर्क गायब होने की समस्या के चलते लोग टिकट नहीं बुक कर पाते थे। इसी को देखते हुए अब यह दूरी 20 किमी तय कर दी गयी है।
वहीं, मोबाइल से जरिए जनरल टिकट कटवाने के लिए सबसे पहले यूटीएस मोबाइल एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करना होगा। इसके बाद लाॅगिन आइडी, मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने के बाद मैसेज से प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग डालना होगा। फिर टिकटों के प्रकार, यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट और यात्रियों की संख्या का चयन करें। इसके बाद टिकट की राशि का भुगतान करने के लिए आर वायलेट या युपीआई यूटीएस काउंटर द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है।