ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में नकली सिगरेट फैक्ट्री का भंडाफोड़, 85 लाख कैश व हथियार बरामद, मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा Success Story: कौन हैं IAS अनु गर्ग, जो बनने जा रही हैं पहली महिला मुख्य सचिव? जानिए सफलता की कहानी Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Bihar Crime News: बिहार में जल्लाद बना पिता, बेटे पर फेंक दिया खौलता तेल; युवक की हालत नाजुक Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Vande Bharat Express: बिहार को मिलने जा रही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस रूट पर चलाने की तैयारी; रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार ने फैंस को दिया क्रिसमस गिफ्त, जारी की 'वेलकम टू द जंगल' का फर्स्ट लूक; नए साल में होगी रिलीज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में बड़ा खेल होने के आसार: 3 विधायकों ने पार्टी के भोज का बहिष्कार कर नितीन नबीन से की मुलाकात, क्या टूटेगी RLM? Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर Naxal Encounter: एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली, तीन अन्य साथी भी हुए ढेर

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाने का प्रचलन बढ़ा, वायरल होने की खुमारी में युवाओं में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाने का प्रचलन बढ़ा, वायरल होने की खुमारी में युवाओं में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ

07-Sep-2024 03:37 PM

By First Bihar

BETTIAH: बेतिया में पुलिस का खौफ खत्म होते दिख रहा है। खासकर 20 से 25 वर्ष के युवाओं को तो पुलिस का डर है ही नहीं। यही कारण है कि ये युवा आज कल ऐसा फोटो खीचवा रहे हैं रील्स और वीडियो भी बना रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ये लोग कभी दारू की बोतलों के साथ फोटो खिंचवाते है तो कभी हाथ में हथियार लेकर फोटो शूट करवाते हैं और इस फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर देते हैं। सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करने से नहीं डरते हैं। 


जबकि यह उन्हें पता है कि सोशल मीडिया पर कोई भी चीज आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद कार्रवाई होती है। इसके बावजूद पुलिस और लोगों के बीच दहशत फैलाने और अपना कद बड़ा दिखाने के चक्कर में ये युवक सोशल मीडिया पर ये फोटो अपलोड कर देते हैं लेकिन फोटो डालने को कुछ दिन बाद रिजल्ट सामने आता है। ऐसा ही एक मामला नरकटियागंज अनुमंडल के पास की है जहां देशी कट्टा के साथ एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


फोटो कट्टा के साथ सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं। देशी कट्टा के साथ एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की पुष्टि फर्स्ट बिहार झारखंड नहीं करता है। वायरल फोटो में युवक देशी कट्टा अपने हाथों में लिए साफ तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक साठी थाना क्षेत्र का निवासी है। 


देशी कट्टा के साथ युवक की तस्वीर पुलिस को भी मिल गई है। वहीं दूसरा मामला पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्जदवा स्टेशन से है जहां रेलवे ट्रैक पर कट्टा के साथ एक युवक का फोटो वायरल हो रहा है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल फोटो की जानकारी नहीं है लेकिन सूचना मिली है कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द हथियार लहराने वाले युवकों को पकड़ा जाएगा और जेल भेजा जाएगा। वही इससे पहले  मोतिहारी के सुगौली में पिस्टल लहराते एक युवक का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।  


सोशल मीडिया पर वीडियो या फोटो वायरल होने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है यह बात सभी को मालूम है इसके बावजूद कुछ लोग दिखाने के चक्कर में खुद बुरी तरह फंस जाते हैं। किसी को सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत सवार होता है और इसी चक्कर में कभी-कभी जेल की हवा खानी पड़ जाती है। वायरल होने का भूत मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के एक युवक को सवार हुआ। 


युवक ने हाथ में पिस्टल लेकर फोटो खिंचवाया फिर पैंट के पॉकेट में पिस्टल रखकर अपनी तस्वीर ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और अब देखते ही देखते यह फोटो वायरल होने लगा। यह फोटो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल फोटो में पिस्टल के साथ युवक की तस्वीर और उसकी दबंगई को देखकर लोग भी डरे हुए हैं। 


बताया जाता है कि जो फोटो वायरल हो रहा है वो सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव पंचायत के बौधा गांव के वार्ड नं 12 का नाजिर आलम के बेटे आजाद आलम की तस्वीर है। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टी फर्स्ट बिहार नहीं करता है। हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ऐसा नहीं है कि यह फोटो पुलिस के पास नहीं गयी होगी। जब इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि इस वायरल फोटो की जांच की जा रही है। जांच के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।