पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
19-Jan-2022 05:36 PM
SIWAN: सीवान सदर अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली का मामला सामने आया है। अस्पताल से एक बच्चे के गायब होने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसे लेकर जमकर हंगामा मचाया और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ ने परिजनों को शांत कराया और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज के गौर गांव निवासी अली अपनी पत्नी अफसाना को लेकर डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। पहले से उनकी चार बेटियां हैं। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे अफसाना ने एक लड़के को जन्म दिया था। बेटे के जन्म की खबर मिलते ही परिवार के लोग खुशी से झुम उठे। परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाने लगे। चार बेटी के बाद बेटा होने की खूशी में अली खुद अपने हाथों से लोगों को मिठाई बांटने लगा।
लेकिन तभी कुछ घंटे बाद इनकी खुशियों को किसी की नजर लग गयी और देखते ही देखते खुशी का माहौल गम में तब्दिल हो गया। शाम होते ही जब उन्हें सूचना दी गयी की अफसाना का बच्चा गायब हो गया है। इतना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बात पर किसी को विश्वास नहीं रहा था कि कुछ देर के लिए तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी। तब पता चला कि इम्तियाज नामक एक व्यक्ति बच्चे को ले गया है। जब अस्पताल से फोन किया गया तब बुधवार को इम्तियाज मरा हुआ बच्चा लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। जबकि इम्तियाज की बेटी अभी अस्पताल में ही हैं।
इम्तियाज ने बताया कि अस्पताल से उसे बच्चे को लपेट कर दे दिया गया था। उसे नहीं पता था कि यह बेटा है या बेटी है। क्योंकि वह इसे अपनी बेटी समझ बाहर इलाज कराने चला गया था। इसके बाद उसे अस्पताल से फोन आया तो वो बच्चे को लेकर पहुंचा। मंगलवार की शाम ही बाहर दिखाया था जहां बच्चे को मृत बताया गया। इस बात से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया।
हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीओ सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच की बात कही। अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण एक नवजात की मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है। परिजनों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। परिजनों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। हालांकि एसडीओ ने जांच की बात कही है। इस मामले में जिस किसी की भी लापरवाही सामने आती है उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।