ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन School Fees : स्कूलों में डिजिटल ट्रांसपेरेंसी का बड़ा कदम, अब UPI से होगी फीस पेमेंट; खत्म होंगी लंबी लाइनें Success Story: IFS ऑफिसर गीतिका की अनसुनी दास्तां, खुद को सोशल मीडिया से दूर कर कैसे किया कमाल? आप भी जानिए अनोखी ट्रिक Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, राघोपुर से शुरू किया चुनावी अभियान Diwali 2025: दिवाली पर सिर्फ लक्ष्मी-गणेश ही नहीं, बल्कि इन मूर्तियों को भी लाए घर; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग Bihar election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद. शुरू होगा ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ अभियान BJP Candidates : बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, एक मुस्लिम कैंडिडेट के नाम का हुआ एलान

शोले फिल्म के वीरू स्टाइल में 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, पत्नी के मायके जाने से नाराज कहने लगा..कोई मेरी गुड़िया को बुला दो

शोले फिल्म के वीरू स्टाइल में 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, पत्नी के मायके जाने से नाराज कहने लगा..कोई मेरी गुड़िया को बुला दो

30-Nov-2024 06:31 PM

By First Bihar

BETTIAH: बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया।  पत्नी के मायके चले जाने से नाराज एक युवक 140 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। इस दौरान मोबाइल टावर के पास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने उसे टावर से उतरने को कहा तो वो शोले फिल्म के वीरू के स्टाइल में पत्नी को मायके से बुलाने की बात करने लगा। 


मामला बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा कुजलही गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने ऐसा कदम उठाया कि किसी ने सोचा भी नहीं था। टावर पर चढ़कर युवक जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और कहा कि जब तक उसकी पत्नी नहीं आएगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।


इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। तब पुलिस ने एक चालाकी दिखाई। उन्होंने एक अन्य महिला को बुलाया और युवक को बताया कि उसकी पत्नी आ गई है। यह सुनकर युवक टावर से नीचे उतर आया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। 


आपने धर्मेन्द्र की फिल्म शोले जरूर देखी होगी। पानी की टंकी पर चढ़कर वीरू को यह कहते जरूर सुना होगा कि "कूद जाऊंगा फांद जाऊंगा मर जाऊंगा" यदि बसंती से मेरी शादी नहीं हुई। ठीक उसी तरह बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र में एक पति पत्नी के मायके चले जाने के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर वो अपनी पत्नी को चीख चीखकर बुलाने लगा। लोगों से कहने लगा कि कोई मेरी पत्नी को मायके से ले आओ। तभी हम टावर से उतरेंगे। 


ग्रामीणों ने बताया कि जब पत्नी मायके चली गई तब मोबाइल टावर पर पति चढ़ गया और जोर-जोर से पत्नी को मायके से बुलाने की जिद करने लगा। युवक 140 फीट मोबाइल टावर पर जिस वक्त चढ़ा उस समय वह नशे के धुत में था। टावर पर चढ़ने के बाद घंटो हाई प्रोफाइल ड्रामा होता रहा। 


टावर पर चढ़कर युवक चिल्ला रहा था। कूद जाऊंगा, कोई मेरी पत्नी गुड़िया को बुला दो। इस बात की सूचना मिलने के बाद नौतन थाने की पुलिस ने किसी तरह टावर से उसे उतारा। पुलिस ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए दूसरी महिला को टावर के नीचे खड़ा कर दिया और युवक से कहा कि लो तुम्हारी पत्नी गुड़िया आ गयी है अब तो नीचे उतर जाओ। मौके पर पहुंची दूसरी महिला ने युवक को पुकारा और कहा कि वो लो अब मैं मायके से आ गई हूं। टावर पर चढ़े युवक उस महिला को अपनी पत्नी समझकर नीचे उतर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट