ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहा था शख्स, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान Patna News: पटना के डबल डेकर फ्लाइओवर से आसान हो जाएगा सफर, नीचे फर्राटा भरेगी मेट्रो; ऊपर दौड़ेंगे वाहन Pakistani Spy: IB की गिरफ्त में पाकिस्तान का एक और जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी था सक्रीय Bihar Crime News: बहन का तिलक चढ़ाने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या, मर्डर की वजह तलाश रही पुलिस Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान

नीतीश के कहने पर दिन में ली शपथ, शाम में पहुंच गये मयखाने: दारू के नशे में धुत्त हेडमास्टर साहब को पुलिस ने गिरफ्तार किया

नीतीश के कहने पर दिन में ली शपथ, शाम में पहुंच गये मयखाने: दारू के नशे में धुत्त हेडमास्टर साहब को पुलिस ने गिरफ्तार किया

27-Nov-2021 06:50 AM

By DEEPAK RAJ

BAGAHA: शुक्रवार को नीतीश कुमार ने पूरे बिहार के सरकारी अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को कसम खिलवायी थी कि वे पूरी जिंदगी शराब नहीं पीयेंगे. लेकिन एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने नीतीश जी के शपथ दिलाने की लाज को कुछ घंटे के लिए भी नहीं रखा. जिस दिन शपथ ली उसी शाम मयखाने में पहुंच गये. हालांकि पुलिस की गिरफ्त में आ गये हैं. अब चूंकि शपथ खायी थी इसलिए नौकरी पर भी आफत आ गयी है. 

मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा का है. बगहा में पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की रात हेडमास्टर साहब नशे में धुत्त पक़ड़े गये हैं. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे पिपरासी में श्रीपतनगर के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर कुंदन कुमार गोंड़ को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में वे शराब के नशे में पाये गये हैं. 


यूपी गये शराब पीने

स्थानीय थानेदार राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि हेडमास्टर उत्तर प्रदेश के छितौनी से शराब पीकर बिहार स्थित अपने घर लौट रहे थे. पुलिस को खबर मिली औऱ उन्हें धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किये गये हेडमास्टर की मेडिकल जांच करायी गयी है और उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया जाएगा. 

दिन में ही ली थी शपथ

वैसे हेडमास्टर साहब ने शुक्रवार के दिन में ही शपथ ली थी. खुद ही नहीं बल्कि स्कूल के दूसरे शिक्षकों औऱ बच्चों को कसम खिलायी थी कि वे आजीवन शराब से दूर रहेंगे. बकायदा इसके लिए लिखित शपथ पत्र भरा था. लेकिन जैसे ही शाम हुई वैसे ही वे कुछ ही दूरी पर स्थित उत्तर प्रदेश सीमा को पार कर गये. वहां जी भर के प्यास बुझायी और फिर वापस अपने घर लौटने लगे. लेकिन बिहार पुलिस बार्डर पर ही तैनात थी. बिहार की पिपरासी थाने की पुलिस ने बार्डर पार करते ही हेडमास्टर को धर दबोचा.


सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर है दुकान

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है. बिहार सीमा के आस पास उत्तर प्रदेश में ढ़ेर सारी शराब की दुकानें खुल गयी हैं. हेडमास्टर जिस बार्डर पर पकड़े गये हैं वहां से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान है. बिहार के लोग बड़ी तादाद में उत्तर प्रदेश जाते हैं औऱ वहां जाम छलका कर वापस लौट आते हैं. अब पुलिस बार्डर पर ही उनकी गिरफ्तारी के लिए डेरा डालकर बैठ गयी है.