ब्रेकिंग न्यूज़

24 घंटे के भीतर पंकज हत्याकांड का खुलासा, पटना की खाजेकला थाना पुलिस ने की कार्रवाई कीट रोग भगाओ, उत्पादकता बढ़ाओ, 694 पदों के सृजन को मंजूरी मंत्री अशोक चौधरी की प्रोफेसर की नौकरी पर सबसे बड़ा खुलासा: क्या वाकई हुआ फर्जीवाड़ा फिर हो रहा सियासी खेल?, वि.वि. सेवा आयोग ने किया क्लीयर हर नागरिक को मिले भरोसेमंद और निष्पक्ष न्याय, बोले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बेगूसराय में पुलिस वाहन और तेल टैंकर की भीषण टक्कर, SI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल गंगा घाट स्वच्छता अभियान: ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग पटना के इस ब्लॉक में लॉजिस्टिक पार्क और फिनटेक सिटी की स्थापना, जमीन अधिग्रहण को लेकर DM ने किया विजिट मुजफ्फरपुर में GTSE सेमिनार: छात्रों के सपने को दिशा देने का लिया संकल्प Bhagalpur में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिली सही दिशा और प्रेरणा मुख्य सचिव ने की BIRSAC के कार्यों की समीक्षा, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

संजीव हंस के बाद बिहार के 3 और अधिकारी रडार पर: BJP का ऐलान- हमने चूहेदानी लगायी है, सिर्फ एक नहीं, कई और फंसेंगे

संजीव हंस के बाद बिहार के 3 और अधिकारी रडार पर: BJP का ऐलान- हमने चूहेदानी लगायी है, सिर्फ एक नहीं, कई और फंसेंगे

02-Aug-2024 04:59 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: नीतीश कुमार के राज में मौज काट रहे अधिकारियों की नींद हराम होने वाली है. बीजेपी ने बिहार में ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है. आईएएस संजीव हंस इसी ऑपरेशन के तहत नपे हैं. लेकिन कई और अधिकारियों पर गाज गिरना तय है. बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज कहा-हमने चूहेदानी लगा दिया है, कई और फंसने वाले हैं. एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा.


बीजेपी दफ्तर में आज मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि देश में भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे. यही काम बिहार में भी होगा. आईएएस संजीव हंस को लेकर पूछे गये सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा- “अभी एक संजीव हंस गये हैं, अभी कई और का जाना बाकी है. हमने चूहेदानी लगा दिया है, संजीव हंस जैसे और कई इसमें फंसेंगे. एक भी भ्रष्टाचारी नही बच पाएगा. आप लोग चिंता मत करिये.”


बता दें कि बिहार के इतिहास में पहली दफे ईडी ने किसी सीनियर आईएएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी ने पिछले 16 जुलाई को बिहार के आईएएस संजीव हंस औऱ उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद से लगातार संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मार रही है.


बीजेपी के दबाव में हुई कार्रवाई

बता दें कि नीतीश कुमार के बेहद खास अधिकारी माने जाने वाले संजीव हंस के खिलाफ ईडी को ढेर सारे सबूत मिले हैं. लेकिन राज्य सरकार ने संजीव हंस को ऊर्जा विभाग का प्रधान सचिव औऱ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी पद पर बिठाये रखा. राज्य सरकार ने कहा कि जब संजीव हंस को कोर्ट से सजा मिल जायेगी तब कार्रवाई की जायेगी. लेकिन 1 अगस्त को सरकार ने संजीव हंस को उनके पद से हटाने का नोटिफिकेशन जारी किया. संजीव हंस को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. चर्चा है कि बीजेपी के भारी दबाव के बाद नीतीश कुमार संजीव हंस के खिलाफ कार्रवाई करने को राजी हुए.


इस बीच बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल क्राइम कंट्रोल को लेकर भी कड़ा बयान दे चुके हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा था पुलिस का डर अपराधियों में और बढ़ाया जायेगा. इसके लिए तैयारी हो गयी है. दो-चार दिन में लोगों को पता लग जाएगा, ज्यादा नहीं, एक सप्ताह में सबको पता लग जाएगा कि हम एक्सीलेटर दबाने जा रहे हैं.