ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी : कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी केरल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी की लिस्ट भागलपुर: 13 दिन से लापता 2 छात्राएं स्कूल की CCTV में दिखीं, फिर कैसे हुईं गायब? पटना के विधायक नितिन नबीन बने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी बधाई जाली नोट डबलिंग रैकेट की जांच में दलसिंहसराय में रेड, BJP नेता के घर हरियाणा पुलिस और बिहार STF की कार्रवाई बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल, गरीब-किसान-महिलाएं असुरक्षित : कृष्णा अल्लावरू प्रयागराज माघ मेला में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ संपन्न, विश्व कल्याण का संकल्प जहानाबाद में बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, गोलीबारी में दो घायल, पूरा इलाका छावनी में तब्दील Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल Bihar News: स्कूल वैन से गिरकर छात्र की दर्दनाक मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार; ग्रामीणों ने किया बवाल

संपूर्ण क्रांति दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस आज, सीएम नीतीश ने जेपी को किया नमन, 5.0 करोड़ पौधारोपण की भी शुरुआत

संपूर्ण क्रांति दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस आज, सीएम नीतीश ने जेपी को किया नमन, 5.0 करोड़ पौधारोपण की भी शुरुआत

05-Jun-2021 12:45 PM

PATNA: जयप्रकाश नारायण के आंदोलन और संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। बिहार आंदोलन के दौरान इसे विस्तार देते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने 5 जून 1974 को संपूर्ण क्रांति का रूप दिया था। महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य जय प्रकाश नारायण को आज याद किया गया। वही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पौधारोपण कर मिशन 5.0 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य की शुरुआत की।


महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य जय प्रकाश नारायण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित की और उन्हें याद किया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने 5 जून 1974 को संपूर्ण क्रांति का रूप दिया था। वही आज विश्व पर्यावरण दिवस भी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित आवासीय परिसर में महोगनी का पौधा लगाकर मिशन 5.0 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य की शुरुआत की। 



जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए 5.0 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  मनरेगा के द्वारा भी प्रत्येक जिले में पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामों में जीविका दीदियों के द्वारा पौधारोपण कार्य की शुरूआत की गई। विभिन्न एन०जी०ओ० एवं विभिन्न पैरामिल्ट्री बलों द्वारा भी विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण कार्य प्रारंभ किया गया। मिशन 50 पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वन विभाग के पौधशालाओं में 5.50 करोड़ से अधिक पौधे तैयार कराये गये हैं।



वन विभाग द्वारा 1.24 करोड़ पौधे विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत लगाये जायेंगे। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा द्वारा 2.0 करोड़ एवं बिहार जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, बिहार के तहत जीविका दीदियों द्वारा 15 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है। वन विभाग द्वारा विभागीय वृक्षारोपण के अतिरिक्त विभिन्न माध्यमों से आम जनता को विभागीय पौधशालाओं एवं मोबाइल वैन से प्रत्येक जिलों में 15.0 लाख पौधों का विक्रय किया जायेगा।



विभिन्न केन्द्रीय पैरामिल्ट्री बल, संस्थानों, गैर सरकारी संस्थानों, बोर्ड एवं क्लबों तथा अन्य संगठनों के सहयोग से 20.0 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जायेगा। इसके लिए वन विभाग द्वारा संबंधित संस्थाओं को निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे। कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि वानिकी योजना अंतर्गत विभागीय पौधशालाओं से कृषकों को 50 लाख पौधे उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।



 योजना अंतर्गत कृषकों को 03 वर्ष पश्चात् 60 रूपये प्रति पौधे दिये जायेंगे। रोपित किये जाने वाले पोधों की सुरक्षा एवं सम्पोषण हितधारकों के द्वारा ही की जायेगी। राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिए वर्ष 2012 में "हरियाली मिशन की स्थापना की गयी थी। बिहार से झारखंड अलग होने के उपरांत राज्य में हरित आवरण काफी कम हो गया था, जो निरंतर प्रयासों से अब बढ़कर लगभग 15 प्रतिशत हो गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।