1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Nov 2025 05:18:55 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: गयाजी में जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को वजीरगंज में जनसभा की। सभा के दौरान तेज प्रताप यादव मंच पर मौजूद हरे रंग के गमछे को लेकर भड़क गए और मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों को हरा गमछा लेकर पहुंचे युवक को वहां से हटाने को कह दिया।
दरअसल, बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इसी दौरान जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव शुक्रवार को गया के वजीरगंज में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
सभा को संबोधित करने के दौरान तेज प्रताप की नजर भीड़ में मौजूद एक हरा गमछा वाले शख्स पर पड़ी, जिसके बाद वह भड़क गए और कहा कि अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया है, जयचंदवा की पार्टी का है। ई गमछा हटाओ। तुम हटाओगे या पुलिस से हटवाए। यहां भगवान कृष्ण का गमछा पीला रंग का चलेगा।
तेज प्रताप ने मंच से आगे कहा कि पांच जयचंदों ने मिलकर हमें घर और संगठन से बाहर किया है। हम उन जयचंदों को सलाम करते हैं, जिन्होंने हमें बाहर करवाया। लेकिन हम जनता के बीच हैं और जनता ही हमारा असली घर है। बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने मनेर के आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र को गुंडा-मवाली तक कह दिया था।