Patna robbery : पटना में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट: अपराधियों ने DCM ड्राइवर को मारी गोली, मचा हड़कंप

Patna robbery : पटना में दिनदहाड़े बड़ी वारदात! रामकृष्णा नगर में अपराधियों ने बैंक DCM अविनाश कुमार को गोली मारकर 10 लाख रुपए लूट लिए। घटना से इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Nov 2025 04:54:07 PM IST

Patna robbery : पटना में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट: अपराधियों ने DCM ड्राइवर को मारी गोली, मचा हड़कंप

- फ़ोटो

Patna robbery : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी पटना से एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। अपराधियों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े एक बैंक के डीसीएम (डिपॉजिट कलेक्शन मैनेजर) को गोली मारकर 10 लाख रुपए लूट लिए। घटना रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल यूनियन बैंक के पास हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।


मिली जानकारी के अनुसार, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड बैंक में कार्यरत डीसीएम अविनाश कुमार शुक्रवार दोपहर अपने सहयोगी सुनील कुमार के साथ बाइक से यूनियन बैंक में कैश डिपॉजिट करने जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने पहले अविनाश कुमार को रोकने की कोशिश की और विरोध करने पर उन पर गोली चला दी। गोली अविनाश के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना के बाद अपराधी अविनाश के पास मौजूद लगभग 10 लाख रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। वहीं, साथी सुनील कुमार ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घायल अविनाश को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल डीसीएम का इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


वारदात की सूचना मिलते ही रामकृष्णा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि अपराधी पहले से डीसीएम की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और उन्हें मालूम था कि वह बड़ी रकम लेकर जा रहे हैं।


इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों और बैंकों के कर्मचारियों में दहशत फैल गई है। लोग दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, पटना पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पहले से अलर्ट पर है, लेकिन राजधानी में हुई इस लूटकांड ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। लगातार बढ़ रहे अपराध के मामलों ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस के अनुसार, अपराधियों की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है और शहर के प्रमुख इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना को एक प्लान्ड लूट मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। वहीं, घायल अविनाश कुमार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर अपराधियों की तलाश जारी है।