ब्रेकिंग न्यूज़

IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत Bihar voter list : बिहार में SIR के बाद घटी महिला मतदाताओं की संख्या, बिहार के इन 11 जिलों में लिंगानुपात बेहतर Bihar political news : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी फिर एक मंच पर, बिहार में संयुक्त रैलियों से देंगे NDA सरकार को चुनौती Bihar News: बिहार के इस शहर की सड़कों पर फैला 100 टन से अधिक कचरा, स्थानीय निवासी परेशान Bihar Chhath Festival : छठ पर्व में खुशियों पर छाया मातम: बिहार में डूबने से 83 लोगों की दर्दनाक मौत, कई की तलाश जारी Bihar Election Breaking : छठ पर्व के बाद बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज, आज से नेताओं की रैलियों का महा संग्राम शुरू; राजनाथ और शाह भी करेंगे रैली Bihar Weather: चक्रवाती तूफान मोंथा का बिहार पर भी असर, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

Bihar Teacher News: सात जिलों के शिक्षकों को फिलहाल नहीं मिलेगा जॉइनिंग लेटर, इस वजह से लगाई गई रोक

Bihar Teacher News: सात जिलों के शिक्षकों को फिलहाल नहीं मिलेगा जॉइनिंग लेटर, इस वजह से लगाई गई रोक

16-Nov-2024 09:39 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 1.4 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया में तेज हो गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने इ प्रत्येक जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी को भी तैनात किया है ताकि नियुक्ति प्रक्रिया की निगरानी अच्छी तरह से हो सके। लेकिन, इस बीच खबर यह है कि सूबे के अंदर सात जिलों के शिक्षक को फिलहाल जॉइनिंग लेटर या नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा। 


दरअसल, गया, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों में स्थानीय निकाय के शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बाद में दिया जाएगा। इसकी वजह आदर्श अचार सहिंता लागू होना बताया जा रहा है। यहां विधान पार्षद का चुनाव होना है। लिहाजा इन जिलों में आदर्श अचार सहिंता लागू है। यहां भी सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलना था। विभाग ने इसका निर्देश दिया है। लेकिन, अब इन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) इन शिक्षकों के नियुक्ति पत्र का प्रिंट आउट निकाल पाएंगे।


इसको लेकर डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में आचार संहिता खत्म होने के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जो शिक्षक जिस जिले में पदस्थापित हैं, वहीं से उन्हें यह औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलना है। जिले में आठ हजार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक हैं। अभी जो नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वह औपबंधित है। स्कूल आवंटन के साथ बाद में मूल नियुक्ति पत्र मिलेगा।


विभाग के अनुसार, स्थानीय निकाय के शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में दिए गए विकल्प के अनुसार जिले आवंटित किए गए हैं। फिर भी, इन्हें पहले से पदस्थापित जिले से ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। राज्य सरकार 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने जा रही है। अधिकांश जिलों में जिला पदाधिकारी 200-200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 


इधर, राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करके काउंसलिंग पूरी करने वाले 200 निकाय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। यह राज्य स्तरीय मुख्य नियुक्ति पत्र वितरण समारोह 20 नवंबर को अधिवेशन भवन में आयोजित होगा। शिक्षा विभाग ने इस नियुक्ति प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात किया है। ये अधिकारी जिला मुख्यालय से निर्देशित होकर प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।