Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी Bihar News: बिहार में बकरी की पीट-पीटकर हत्या, थाने पहुंचा मामला; जमकर हुआ बवाल Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 78 विधायक पर नहीं है कोई मुकदमा , पूर्वी बिहार में सबसे ज्यादा “जीरो एफआईआर” वाले नेता जी;पढ़िए पूरा डाटा Bihar Crime News: बिहार में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, खेत की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने शख्स को मौत के घाट उतारा BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख
26-Oct-2023 02:23 PM
By First Bihar
JAMUI : एक कहावत बहुत सुनने को मिलता हैं कि जहां एक साथ वस्तु सारी बर्तन रख दी जाए तो कुछ न कुछ खटपट होती है और उससे शोरगुल भी होता है। लेकिन, इसका मतलब यह कतई नहीं होता है कि लोग उसे फेंक दे या फिर कुछ गलत करें। ठीक उसी तरह एक परिवार के रिश्ते को भी माना जाता है जहां खटपट तो होती है लेकिन बाद में बातों को ठीक ढंग से समझाकर शांत कर लिया जाता है। लेकिन, यह मामला शांत नहीं होता है तो फिर एक अलग रूप लेता और फिर इसमें आपराधिक वारदात भी शामिल हो जाता है। एक ऐसा ही मामला जमुई से निकल कर सामने आया है,जहां महज एक छोटी कलह में बहु की मौत हो गई।
दरअसल, जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधूर इलाके में गुरुवार सुबह 7 बजे एक महिला को उसके सास -ससुर ने मिलकर धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इनलोगों ने अपनी बहु की हत्या कर उसका शव घर में आंगन में ही छोड़ दिया और सास- ससुर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने सास प्रेमा देवी को भागते हुए पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना ले आया।
वहीं, मृतक महिला की पहचान संगीता देवी 25 वर्ष पति त्रिवेणी यादव के रूप में हुई है। घटना के बारे में महिला के पति ने त्रिवेणी यादव ने बताया कि हम चंडीगढ़ में मजदूरी करते है। सुबह हम शौच के लिए नदी गए थे देखा की मेरे पापा कट्टा लेकर दौड़ रहे थे। उसके बाद परिवार के लोगों ने बताया कि,वह ट्रेन में कटने के लिए जा रहे हैं। उसके बाद हम पापा के पीछे दौड़े। लेकिन, वो नहीं मिले।
उसके बाद मुझे फ़ोन आया कि, मेरे पिता ने मेरी पत्नी को धारदार हथियार से काटकर भागा है। मेरी मम्मी और पापा ने पत्नी संगीता को काटा है। जबकि हमारा उनसे कोई विवाद नही था। उन दोनों ने हमलोगो को अलग कर दिया था। मुझे यह नहीं मालूम था कि ये लोग मेरी पत्नी की हत्या कर देंगे।
बताया जा रहा है मृतक महिला दो महीने की प्रेगनेंट थी। इतना ही महिला का एक डेढ़ साल का लड़का भी है। महिला की शादी 2017 में हुई थी। इधर अक्रोशित महिला के मायके वालों ने महिला के पति त्रिवेणी और उसके चचेरे भाई को कूट दिया। पुलिस ने दोनो को भीड़ से बचा कर थाने ले आई। महिला की हत्या की सूचना मिलने पर गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, इस घटना के बारे में जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया महिला की हत्या आंतरिक कलह और बात विवाद में उनके सास ससुर के द्वारा हत्या कर दी गई है। पुलिस महिला के सास और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के कारणों का तपसीस पुलिस के द्वारा चल रही है। पुलिस अन्य मामलों की छानबीन कर रही है।