BIHAR NEWS : परिवहन विभाग के मैप से गायब हुआ बिहार का यह जिला, इसके अलावा हुआ यह खेल ; मचा हंगामा Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र पर इस बार 10 दिन का विशेष संयोग, जानें... तिथियां और महत्व BIHAR ELECTION : BJP की बड़ी बैठक पटना में, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति तय करने पर जोर; सीट बंटवारे पर भी होगा फैसला Bihar Politics: 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो फ्रॉडिज्म का केस' गिरिराज सिंह ने क्यों की यह मांग? Bihar Politics: 'राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हो फ्रॉडिज्म का केस' गिरिराज सिंह ने क्यों की यह मांग? Bihar News: ऑनलाइन ऑर्डर में निकला रद्दी कागज, डिलीवरी ब्वॉय को छात्रों ने बनाया बंधक Bihar Assembly Elections 2025: इस दिन आपको भी घर से निकलना है बाहर तो ध्यान दें, बदल दिए गया शहर का ट्रैफिक रुल; पढ़िए पूरी खबर BIHAR ELECTION :JDU विधायक पर बगावत, कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने उठाई टिकट काटने की मांग; क्या नीतीश कुमार पूरी करेंगे मांग BIHAR POLICE : विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार Vice President of India: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, लंबे समय के बाद सामने आए धनखड़
21-Sep-2021 03:50 PM
By ASMIT
PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आज एक पोलो रोड स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर किया गया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। उनके नेतृत्व में आज से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राजद को बूथ स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए इसे लेकर जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। आरजेडी के इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई राजद नेता मौजूद हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के विचारधारा से तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को लैस करना राष्ट्रीय जनता दल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी की विचारधारा से सब लोग कैसे लैस हो? संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए? कैसे अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए? इन सभी बातों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना है। इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी है।
तेजस्वी ने कहा कि हम जिस विचारधारा के खिलाफ लड़ रहे हैं उस हिसाब से हम सबको तैयारी करनी पड़ेगी। यदि कोई भी ट्रेनिंग मिलती है तो वह जिन्दगी भर काम आती है। यह ट्रेनिंग विधायकों के लिए नहीं है। इसमें लिमिटेड लोग शामिल हो रहे हैं। इसमें भाषणबाजी थोड़े ही ना करना है। हमें तो संगठन का विस्तार करना है।
तेजस्वी ने बताया कि किस तरीके से आम लोगों का मुद्दा उठाया जाए, पंचायत स्तर से बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाए आज के ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल लोग इस पर अपनी बात रख रहे हैं। अभी देश में जो हालात हैं। जिन विचारधारा के खिलाफ हम लड़ रहे हैं। उस हिसाब से हम सबकों अपनी तैयारी करनी पड़ेगी।
वही पंजाब की राजनीति पर तेजस्वी ने कहा कि पंजाब के मसले पर मुझे कुछ नहीं कहना है। जो इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे है वे पहले खुद को तो संभाल लें। वही बिहार विधानसभा उप चुनाव पर कहा कि पहले एक सीट पर कांग्रेस लड़ी थी और एक सीट पर राजद। यह बेहद महत्वपूर्ण चुनाव है। महागठबंधन के लोग मिल बैठकर इस पर फैसला लेंगे।
वही बीजेपी विधायक के फुफेरे भाई के घर से एके-47 मिलने पर कहा कि कई बार पहले भी इस तरह के मामले सामने आया है। इस मामले में लोग पकड़े भी गये हैं लेकिन सत्ता में बैठे लोग खुलकर इन्हें संरक्षण दे रहे है। हालांकि यह जांच का विषय है। जांच होनी चाहिए। इससे पहले जो जांच हुई उसका नतीजा क्या हुआ यह सब जानते हैं।
वही बिहार में कई जगहों पर हो रही छापेमारी पर तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले वालों का क्या हुआ। मूंछवाले चाचा, मंत्री अभी भी बेखौफ घूम रहे हैं। उन पर क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है।