ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बच्चों को जलेबी की जगह बांटा खुरमा, शिक्षा विभाग ने मांग दिया जवाब Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु

RJD विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दुर्गा माता को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

RJD विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दुर्गा माता को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

31-Oct-2023 08:06 PM

By First Bihar

ROHTAS: डिहरी से राजद के विधायक फतेह बहादुर ने बीते दिनों मां दुर्गा को काल्पनिक बताया था और आपत्तिजनक बयान भी दिया था। इस बयान के सामने आने के बाद गुस्साएं बजरंग दल सहित कई हिन्दू संगठनों ने आरजेडी विधायक फतेह बहादुर का पुतला जलाया और कार्रवाई की मांग की। वही अब राजद विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। 


हिंन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने और मां दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर डेहरी SDJM कुमार गिरिन्द गौरव की कोर्ट में पंकज सिंह ने परिवाद दायर किया है और कार्रवाई की मांग की है। पंकज सिंह ने कोर्ट को बताया कि राजद विधायक के बयान से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचा है। 


डेहरी के विधायक रहते फतेह बहादुर ने इस तरह की भाषा का प्रयोग किया है जो कही से उचित नहीं है। वही राजद विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले में डेहरी के पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव ने बताया कि फतेह बहादुर के बयान का हम क्या पूरा हिन्दू समाज निंदा करता है। राजद विधायक हिन्दू धर्म को लगातार टारगेट कर रहे हैं। यही कारण है कि वे मां दुर्गा पर आपत्तिजनक बयान दिये हैं।


लोगों में इस बयान के बाद आक्रोश देखा जा रहा है कई जगहों पर फतेह बहादुर का पुतला बनाकर फूंका गया है। डेहरी के पूर्व विधायक ने बताया कि फतेह बहादुर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन पुलिस ने एफआईआर करने से मना कर दिया जिसके बाद कोर्ट की शरण ली गयी।  


मां दुर्गा के को काल्पनिक और खुद को महिषासुर का वंशज बताकर चर्चा में आए आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सवर्ण हिंदुओं पर भी बीते दिनों निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इस देश में 72 फीसदी पिछड़े हिंदुओं को मुसलमानों से अधिक 10 फीसदी सवर्ण हिंदुओं से खतरा है। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी कभी भूराबाल साफ करने का नारा दिया था। इससे पूर्व फतेह बहादुर सिंह ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पहले ब्राह्मण चाहे किसी की बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म भी क्यों न करें, उन्हें हर अपराध के बाद क्षमा मिल जाती थी। इसके बाद आरजेडी विधायक ने मां दुर्गा को लेकर विवादित टिप्पणी की और खुद के महिषासुर का असली वंशज बता दिया।


आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सवर्ण जाति के लोगों पर प्रहार करते हुए कहा था कि देश के 72 फीसदी पिछड़े हिंदुओं को मुसलमान से ज्यादा खतरा उन दस प्रतिशत हिंदुओं से है। एक पार्टी लगातार यह कहती है कि सभी हिंदू एकजुट हो जाओ, क्योंकि तुम्हें मुसलमानों से बहुत ज्यादा खतरा है, जबकि 72 फीसद पिछड़े हिंदू है, जिसमें एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग से आते हैं. उन्हें अब ज्यादा खतरा 10 फीसद हिंदुओं से है। सता में बैठे मनुवादी लोगों ने ही 72 प्रतिशत वाले हिंदुओं पर गोबर और पत्थर फेंके थे। ये लोग किसी दूसरे धर्म के नहीं थे और आज कहते हैं कि सभी हिंदू एक हो जाओ।


गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने अगड़ी जातियों में शामिल भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला (कायस्थ) को निशाना बनाते हुए भूराबाल साफ करो का नारा दिया था। बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद जब तेजस्वी ने आरजेडी की कमान अपने हाथों में ली तब उन्होंने लालू की इस गलती के लिए माफी तक मांगी थी और कहा था कि आरजेडी अब पहले वाली आरजेडी नहीं है बल्कि ए टू जेड की पार्टी हो गई है लेकिन कई ऐसे मौके आए जब आरजेडी नेताओं ने सवर्णों को लेकर विवादित बयान दिए। आरजेडी विधायक फतेह बहादुर के इस बयान के बात तेजस्वी के ए टू जेड वाली आरजेडी पर सवाल उठने लगे हैं।