BIHAR: राम के बाद अब सीता की बारी: 8 अगस्त को सीता जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे अमित शाह बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, सॉल्वर-ऑपरेटर समेत तीन गिरफ्तार Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Patna News: पटना में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेटिना कॉन्क्लेव, आंखों की बीमारियों पर हुई व्यापक चर्चा Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार के 6 छोटे एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा प्लान Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Patna News: पटना में अजब प्रेम की गजब कहानी, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे BPSC शिक्षक की लोगों ने मंदिर में कराई शादी Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक Bihar Politics: VIP नेता संजीव मिश्रा ने दीनबंधी में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, लोगों से लिया फीडबैक
03-Dec-2021 02:18 PM
PATNA: पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह की हत्याकांड को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और मंत्री लेसी सिंह पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मंत्री लेसी सिंह का भतीजा अठिया इस हत्याकांड का आरोपी है जिसे सरकार का संरक्षण प्राप्त है और शायद यही कारण है कि वह खुलेआम घुम रहा है। उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि रिंटू सिंह को गोली मारने के बाद अठिया दोबारा यह देखने आया था कि जिसे उसने गोली मारी वह मरा या नहीं। यह वारदात कब और कैसे हुई और इसे किसने अंजाम दिया सीसीटीवी में यह सब साफ दिख रहा है। यह तो आतंक राज है। पूरे इलाके में तबाही मचा रखा है। लेसी सिंह को कौन बचा रहा है यह सब जानते हैं। जब हमलोग आवाज उठाते है कहा जाता है कि यह विपक्ष की साजिश है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हत्या के पहले रिंटू सिंह ने थाने में यह अपील की थी कि उनकी जान को खतरा है इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जाए लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया और इसी का नतीजा है कि आज रिंटू सिंह हम सब के बीच नहीं है। पीड़िता आज हमसे मिलने आईं है। लेसी सिंह के भतीजे की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। पीड़िता ने बताया हमें कुछ नहीं चाहिए सिर्फ इंसाफ चाहिए। हमें सुरक्षा चाहिए। अब तक हत्यारा खुलेआम घुम रहा है उसकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है। इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग पीड़िता ने की है।
गौरतलब है कि पूर्णिया के सरसी थाना के पास पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। रिंटू सिंह की पत्नी और वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनुलिका सिंह ने सरसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इस प्राथमिकी में दो नामजद आशीष कुमार सिंह उर्फ अठिया और सुदेश सिंह के अलावे दो अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके अलावा खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर राजनीतिक साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया गया था। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। आरोपी खुलेआम घुम रहा है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगायी है और इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।