बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
23-Feb-2022 04:14 PM
JAMUI: पूरे देश में चर्चा हो रही है कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति के अगले चुनाव में विपक्ष की ओऱ से उम्मीदवार बनने का ऑफर दिया है. प्रशांत किशोर चार दिन पहले दिल्ली में नीतीश कुमार से बंद कमरे में मिले थे. इसके बाद ही ये खबर आयी थी. नीतीश कुमार ने आज इन चर्चाओं पर जवाब दिया. मीडियाकर्मियों को कहा-पहले ये तो जान लीजिये कि मेरी दिलचस्पी क्या है. जिस चीज में मेरी दिलचस्पी होगी वही काम न करेंगे।
राष्ट्रपति बनने में दिलचस्पी नहीं
नीतीश कुमार आज समाज सुधार यात्रा करने जमुई में थे. वहीं मीडियाकर्मियों से बात की. पत्रकारों ने सवाल पूछा कि चर्चा हो रही है कि आपको राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. नीतीश ने जवाब दिया“ कहां कोई मुझे राष्ट्रपति बना रहा है, ये सब ऐसे ही चलता रहता है. इसमें कोई बात नहीं. हमको तो घोर आश्चर्य है. कल ही लोग हमसे पूछ रहा था, हमको तो घोऱ आश्चर्य हुआ. ऐसी बातों से हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है, कोई मतलब नहीं है. कोई जानकारी नहीं है. हम तो पूरा आश्चर्य में है. हमसे किसी ने कोई बात नहीं की है, कोई चर्चा नहीं की है. ऐसी कोई बात नहीं है.”
हमारे मन में कोई इच्छा नहीं
पत्रकारों ने नीतीश से सवाल पूछा कि क्या वे दिल्ली जाना चाहेंगे. नीतीश ने कहा ‘मेरी इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. हम अपना काम कर रहे हैं. हमारा किस चीज में दिलचस्पी है ये तो जान लीजिये. हमारा दिलचस्पी समाज सुधार का है, विकास का है. हमारी दिलचस्पी राष्ट्रपति बनने में कतई नहीं है. हमारी कोई आकांक्षा औऱ इच्छा राष्ट्रपति बनने की नहीं है.
बता दें कि चार दिन पहले नीतीश कुमार जब दिल्ली में थे तो चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उनसे मिले थे. प्रशांत किशोर दो दफे नीतीश कुमार के नजदीकी रह चुके हैं. नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया था. लेकिन पिछली दफे प्रशांत किशोर को बड़े बे-आबरू करके जेडीयू से हटाया गया था. लेकिन एक बार फिर प्रशांत किशोर नीतीश के नजदीक आ रहे हैं. सिसायी गलियारे में ये चर्चा हो रही है कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को ये ऑफर दिया है कि वे राष्ट्रपति के अगले चुनाव में विपक्षी पार्टियों की ओर से उम्मीदवार बन जायें. चर्चा ये है कि प्रशांत किशोर ने इस मसले पर ममता बनर्जी से लेकर शरद पवार जैसे नेताओं से बात की है औऱ वे नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर सहमत हैं. लेकिन नीतीश ने ऐसी चर्चाओं को आज खारिज कर दिया.