ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

झारखंड में व्यवसायी से मांगी गई थी एक करोड़ की रंगदारी, रांची एसआईटी ने बिहार से आरोपी को पकड़ा

झारखंड में व्यवसायी से मांगी गई थी एक करोड़ की रंगदारी, रांची एसआईटी ने बिहार से आरोपी को पकड़ा

12-Jan-2022 08:44 PM

MADHUBANI: रांची के बड़े कारोबारी डॉ. संदीप राज से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी को झारखंड पुलिस ने मधुबनी से गिरफ्तार किया है। मधुबनी के पंडौल बाजार स्थित एक होटल में वह ठहरा हुआ था। आशीष पाठक की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था।


एसआईटी के गठने के बाद अपराधी के मोबाइल नंबर को पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। तभी पुलिस को मधुबनी में होने की जानकारी हुई। होटल में जिस वक्त पुलिस पहुंची उस समय आशीष पाठक अपने साथी के साथ खाना खाने पहुंचा था। इस दौरान वह वीडियो कॉलिंग कर रहा था। उसी वक्त पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। रांची पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पंडौल थाने की पुलिस भी साथ थी। 


पुलिस ने शातिर अपराधी आशीष पाठक को मौके से धर दबोचा। आशीष पाठक पुलिस से बचकर झारखंड से बिहार आ गया था। पुलिस के चकमा देकर वह भागा फिर रहा था। इस बार उसने मधुबनी में अपना ठिकाना बना लिया था। लेकिन रांची पुलिस की एसआईटी टीम लगातार उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही थी। जिसके बाद पुलिस को मधुबनी में होने की जानकारी हुई जिसके बाद आखिरकार शातिर आशीष पाठक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल ही गयी। 


गिरफ्तार शातिर अपराधी आशीष झारखंड के सरायकेला थाना क्षेत्र के आदित्यपुर मठिया बस्ती का रहने वाला है। इस संबंध में रांची पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आशीष पाठक पर व्यवसायी से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप है। झारखंड के नगड़ी थाने में उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज है। जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। पिछले कई दिनों से वह मधुबनी के पंडौल मध्य पंचायत के कमलपुर डीहटोल में अपने एक साथी के यहां छिपकर रह रहा था।


गिरफ्तार शातिर अपराधी को पुलिस ने मधुबनी न्यायालय में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ रांची ले गई। रांची पुलिस ने बताया कि पिछले महीने रांची के प्रसिद्ध व्यवसायी डॉ. संदीप राज से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में 23 दिसंबर को नगड़ी थाना में कांड संख्या 217/21 दर्ज की गई थी। इस मामले में तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने एसआइटी का गठन किया था। एसआईटी की टीम गिरफ्तारी में लगी हुई थी और इसे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। लेकिन आज मधुबनी में आशीष पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।