ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

राज्यसभा के लिए निर्वाचित एडी सिंह पहुंचे RIMS, लालू यादव से की मुलाकात

राज्यसभा के लिए निर्वाचित एडी सिंह पहुंचे RIMS, लालू यादव से की मुलाकात

20-Mar-2020 03:34 PM

RANCHI : राष्ट्रीय जनता दल से राज्य सभा के निर्वाचित अमरेंद्र धारी सिंह ने रांची पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है। अमरेंद्र धारी सिंह रिम्स पहुंचे हैं और उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की है। उनके साथ आरजेडी नेता फैसल अली भी मौजूद रहे।


बता दें कि आरजेडी ने अमरेंद्र धारी सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया था। उनका आरजेडी से कोई नाता नहीं है, साथ ही वह सवर्ण (भूमिहार) जाति से आते हैं। मगर इसके बावजूद भी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें राज्यसभा भेजा है। लालू प्रसाद के इस फैसले ने सबको चौंका दिया था क्योंकि उनके बारे में कहा जाता है कि वह बैकवर्ड की राजनीति करते हैं।बिहार में यादव और भूमिहार जाति का एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाते रहे हैं। ऐसे में लालू प्रसाद के इस फैसले से सब चकित रह गये थे। अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं. मूलतः वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं।


अमरेंद्रधारी ने जो हलफनामा दाखिल किया, उसके मुताबिक इनकी चल संपत्ति 188.56 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 209.16 करोड़ रुपये है। उन्होंने अन्य संपत्ति 49.60 करोड़ रुपये की बताई है. देश के अलग-अलग 62 बैंकों में उनके पास 107 करोड़ 58 लाख रुपये जमा हैं। इन्होंने विभिन्न कंपनियों में कुल 14.48 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इनके सभी तरह के भूखंडों की कीमत 49.60 करोड़ रुपये बताई गई है, जिसमें कृषि भूमि 10.60 करोड़ रुपये और व्यावसायिक भूमि 3.10 करोड़ रुपये की बताई गई है। इसके अलावा सिंह ने अपने आवासीय भवन की कीमत 17.50 करोड़ रुपये घोषित की है।एडी सिंह किरोड़ीमल कॉलेज से 1980 में बीए ऑनर्स किया है. सिंह के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। राजस्थान के अलवर जिले के कई गांवों और दिल्ली की विभिन्न कॉलोनियों में इनके पास 50 एकड़ से ज्यादा जमीन है। सिर्फ अलवर जिले में ही इनकी 32 एकड़ से अधिक जमीन है।