ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद

राजो सिंह की हत्या वाला अनंत सिंह ऑडियो; पूरा ऑडियो सामने आया तो बेनकाब हो जायेंगे बड़े चेहरे, किसने काट-छांट कर जारी किया ऑडियो क्लीप

राजो सिंह की हत्या वाला अनंत सिंह ऑडियो; पूरा ऑडियो सामने आया तो बेनकाब हो जायेंगे बड़े चेहरे, किसने काट-छांट कर जारी किया ऑडियो क्लीप

05-Sep-2019 01:41 PM

By 9

DESK:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजो सिंह की हत्या से संबंधित अनंत सिंह के जिस ऑडियो क्लीप का सिर्फ 16 सेंकेड का हिस्सा वायरल कराया गया है, अगर वो पूरा ऑडियो सामने आ जाये तो कई बड़े चेहरे बेनकाब हो जायेंगे. दरअसल लगातार अपनी कलई खुलने से बदहवास लोगों ने अनंत सिंह के ऑडियो में कांट-छांट और जोड़ तोड़ कर एक हिस्सा तो वायरल करा दिया. लेकिन सवाल उठ रहा है कि पूरा ऑडियो कहां है? पूरे ऑडियो को क्यों नहीं सामने लाया जा रहा है. जानकार बता रहे हैं कि कांट-छांट कर जारी किये गये इस ऑडियो क्लीप के पीछे एक पुलिस अधिकारी और अनंत सिंह के पुराने चेले रहे दो कुख्यात भाईयों का हाथ है. https://youtu.be/EdJ_nWhws2c क्या है पूरा मामला दरअसल पिछले तीन चार दिनों से हर रोज बाढ़ पुलिस और बिहार सरकार के एक मंत्री द्वारा समर्थिक गिरोह की पोल खुल रही है. इसी बौखलाहट में कल एक 16 सेकेंड का ऑडियो क्लीप रिलीज कराया गया. इसमें पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता और मंत्री राजो सिंह की हत्या की बात कही जा रही है. इससे सियासी हलके में खलबली मच गयी है. इस वायरल ऑडियो में जो आवाज है वह मोकामा के विधायक अनंत सिंह की कही जा रही है. 16 सेकेंड के इस ऑडियो क्लीप में एक मौजूदा सांसद का नाम भी लिया जा रहा है. ये कहा जा रहा है कि राजो सिंह को पहले धमकी दी गयी फिर पैसे और अंत में हत्या करा दी गयी. दिग्गज कांग्रेसी नेता राजो सिंह की हत्या 14 साल पहले 9 सितंबर 2005 को कर दी गयी थी. वे शेखपुरा कांग्रेस कार्यालय में लोगों से मिल रहे थे उसी वक्त उन्हें गोली मार दी गयी थी. ऑडियो क्लीप ही खोल रहा है सारा राज हमने आपके लिए वो वायरल ऑडियो लगा यहां लगाया है. ये ऑडियो क्लीप ही बता रहा है कि कुछ हिस्सों को कांट-छांट कर अलग किया गया है और फिर उन्हें जोड़ कर 16 सेकेंड का क्लीप तैयार किया गया है. ऑडियो क्लीप में कहीं उस शख्स की आवाज नहीं है, जिससे अनंत सिंह की कथित बात हो रही थी. पूरी बातचीत किस संदर्भ में रही थी वो भी साफ नहीं है. ऑडियो क्लीप में जिस ललन बाबू का नाम लिया जा रहा है वो कौन है. पूरा ऑडियो बड़े चेहरों को बेनकाब कर देगा अब पूरे मामले को सिलसिलेवार ढ़ंग से समझिये. वायर ऑडियो में अनंत सिंह राजो सिंह को चुनाव में बिठाने की बात कह रहे हैं. अनंत सिंह का चुनाव क्षेत्र मोकामा रहा है वहां से कभी राजो सिंह चुनाव लड़ने नहीं आये. फिर किसके लिए राजो सिंह को चुनाव से हटाया जा रहा था. ऑडियो क्लीप से पॉलिटकल साजिश की बात सामने आ रही है. राजो सिंह की हत्या से किसे सियासी फायदा होने वाला था. उस वायरल ऑडियो में अनंत सिंह किससे बात कर रहे थे. उसका हत्या में क्या रोल था. इन सारे सवालों का जवाब उसी ऑडियो क्लीप में छिपा है. जानकार बता रहे हैं कि अगर पूरा ऑडियो क्लीप सामने आया तो कुछ कद्दावर नेताओं के साथ साथ अपराधियों की उस जमात की भी पोल खुलेगी जिसे फिलहाल पुलिस का संरक्षण हासिल है. कहां से वायरल हुआ ऑडियो क्लीप सूत्रों की मानें तो ये ऑडियो क्लीप अनंत सिंह के पुराने चेले रहे दो अपराधी भाईयों के जरिये आयी. पुलिस के एक अधिकारी पर आरोप लग रहे हैं. पूरे मामले में फंस चुके पुलिस अधिकारी के चेंबर में इस ऑडियो क्लीप की एडिटिंग होने की बात भी कही जा रही है. वहीं से इसे कुछ मैनेज्ड पत्रकारों के हाथों में सौंपा गया. सारी कवायद इसलिए की गयी कि हर रोज जारी हो रहे वीडियो और ऑडियो से राज्य सरकार के एक मंत्री, एक पुलिस अधिकारी और अपराधियों के एक समूह की जान सांसत में है.