ब्रेकिंग न्यूज़

Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: पत्रकार गोकुल हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा घने कोहरे का असर: राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे लेट, भूख-प्यास से यात्री परेशान

रेलवे ट्रैक पर मिले तीन शव, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से कटकर मौत की चर्चा

रेलवे ट्रैक पर मिले तीन शव, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस से कटकर मौत की चर्चा

04-May-2023 02:46 PM

By DHEERAJ

JAMUI : बिहार के जमुई जिले के किऊल- झाझा रेलखंड के देवाचक हॉल्ट के पास से गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव देवाचक हॉल्ट के पोल नंबर 94/20 के आउट साइड पाया गया है। जबकि दूसरा शव जमुई स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म डाउन में मिला है। वहीं तीसरा शव भलुई रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 402/68 के बीच पाया गया है। एक साथ तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है। 


दरअसल, मलयपुर पुलिस और जमुई जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह 9:45 के करीब जैसे ही टाटा दानापुर एक्सप्रेस जमुई रेलवे स्टेशन से खुली उसके 10 मिनट के बाद क्यूल- जसीडीह रेलखंड के देवाचा हॉट के तीन स्थानों पर अज्ञात शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। सूचना के बाद रेल पुलिस में हड़कंप मच गया। संभावना जताई जा रही है कि टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से घटना हुई है। जिसकी पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गिद्दामुसहरी इलाके के चुलाय मांझी 50 वर्ष के रूप में हुए है। मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने शव की शिनाख्त की।वही दो अन्य में एक की पहचान हो गई है जबकि एक अन्य शवों की पहचान नही हो पाई है।


वही दूसरी घटना भलुई रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 402/68 और 402/69 के बीच घटी है। मृतक की पहचान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किया गया मृतक बेटी चानन थाना क्षेत्र के चुरामन बीघा गांव निवासी स्वर्गीय लखन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ छोटू के रूप में किया गया। पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखते ही हत्या की आशंका जताई है। 


इसके आलावा जमुई रेलवे स्टेशन के देवा चक होल्ड के व्यक्ति के शव की सूचना स्थानीय लोगों ने मलयपुर थाना अध्यक्ष को दिया सूचना मिलते ही मौके पर एसआई मो अफजलुल हक, और एएसआई मनोज कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जमुई अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर टाटा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके कारण 30 मिनट तक गया झाझा पसेंजर आउटर सिग्नल पर खड़ी रही,वही 03230 स्पेशल ट्रेन पटना पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भलुई स्टेशन पर खड़ी थी।


वहीं, जमुई रेलवे स्टेशन पर कटे तीसरा व्यक्ति को जमुई जीआरपी अरविंद राय और आरपीएफ पुलिस के द्वारा टाटा दानापुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से चढ़ने के दरमियान कटे बुजुर्ग के शव को पटरी से हटाया गया और ट्रैक को क्लियर किया गया। जिसके बाद जमुई रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे के बाद आवागमन को चालू कराया गया घटना के बारे में जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि तीन की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। जिसके कारण दो ट्रेनें लेट हो गए।


इधर, पुलिस तीनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जमुई रेलवे स्टेशन पर कटे वृद्ध व्यक्ति की पहचान कर ली गई है जबकि दूसरा व्यक्ति देवाचक हॉल्ट पर मिले व्व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है वहीं तीसरे व्यक्ति भलुई रेलवे ट्रैक पर मिले व्यक्ति के शव की भी पहचान कर ली गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है पुलिस पुरे मामले की जांच कर रहे हैं।