Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
08-Jun-2022 06:56 PM
DESK: आर.आर.बी. परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखा है। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा और समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे करेगा। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। आईए जानते है परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के बारे में....
(1) गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल-कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल टेªन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13.06.2022 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना़ पहंुचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 15.06.2022 को 22.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी । इस स्पेशल टेªन में प्रथम सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे ।
(2). गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल-आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल टेªन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून, 2022 को 13.50 बजे खुलकर उसी दिन 23.25 बजे पटना़ पहंुचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 11, 14 एवं 18 जून, 2022 को 15.00 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.30 बजे हावड़ा पहंुचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल टेªन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।
(3). गाड़ी संख्या 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल-बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल टेªन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून, 2022 को 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहंुचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से दिनांक 11, 15 एवं 18 जून, 2022 को 13.30 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन नैहाटी, बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।