ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के इस जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, ठंड और शीतलहर को लेकर DM ने जारी किया आदेश Bihar School News: बिहार के इस जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, ठंड और शीतलहर को लेकर DM ने जारी किया आदेश SSC GD 2026 : बिहार में 1000 से ज्यादा पदों पर GD Constable की भर्ती, CISF में सबसे ज्यादा पद; आवेदन प्रक्रिया शुरू MOTIHARI: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, बेटी की निकाह के लिए रखे पैसे और गहने जलकर राख police raid : घर में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, पुलिस ने पति-पत्नी समेत 5 को किया गिरफ्तार; जानिए कैसे सच आया सामने मोहनिया NH-19 पर बड़ा हादसा टला, सीमेंट लदा ट्रक डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में फंसा government job joining rules : ऑफर लेटर लेने के बाद जॉइन न करने पर सरकारी नियम क्या कहते हैं, समझिए क्या है सरकार का नियम Bihar News: बिहार सरकार ने केंद्र को भेजा ऐसा प्रस्ताव, लागू हुआ तो शून्य हो जाएगा बिजली बिल Bihar News: बिहार सरकार ने केंद्र को भेजा ऐसा प्रस्ताव, लागू हुआ तो शून्य हो जाएगा बिजली बिल Avatar 3: अवतार इतने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका, दूसरे दिन ही बजट का आधा पार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले शाहनवाज, डालमियानगर में रेल कारखाना जल्द चालू किए जाने पर हुई बात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले शाहनवाज, डालमियानगर में रेल कारखाना जल्द चालू किए जाने पर हुई बात

27-Sep-2021 10:00 PM

DESK: डालमियानगर में रेल कारखाना जल्द चालू कराने को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान बिहार के लिए अन्य रेल परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई।   


रोहतास जिले के डालमियानगर में 2015-16 से प्रस्तावित रेल मरम्मती कारखाना को शुरू कराने और बिहार के अन्य क्षेत्रों में रेल परियोजनाओं को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सोमवार को मुलाकात की। 


डालमियानगर औद्योगिक क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए 2015-16 में रेल मंत्रालय की पहल से रेल मरम्मत कारखाना लगाने का काम शुरू हुआ था लेकिन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कंपनी (DFCC) के साथ रेल कनेक्टिविटी की समस्या उत्पन्न होने की वजह से ये महत्वाकांक्षी परियोजना मूर्त रूप नहीं ले सकी।


बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर आग्रह किया है कि डालमियानगर औद्योगिक क्षेत्र से रेल कनेक्टिविटी की समस्या को दूर कर यहां प्रस्तावित रेल कारखाना को चालू कराने का काम जल्द से जल्द शुरू करें ।


डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने का काम रेल मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के उपक्रम RITES (Rail India Technical and Economic Service) को सौंपा गया था। इस परियोजना के शुरू होने की खबर से कभी औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर बिहार की शान रही डालमियानगर के आस-पास के लोगों को बड़ी उम्मीद जगी थी। लेकिन रेल कनेक्टिविटी को लेकर आई दिक्कतों की वजह से यह सपना साकार नहीं हो सका। 


केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के बाद बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हाल ही में उन्होंने रोहतास जिले के दौरे के दौरान डालमियानगर औद्योगिक क्षेत्र को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने की बात की थी। इसीलिए केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर उन्हें सभी मौजूदा स्थितियों से अवगत कराया है और कोशिश की है कि रेल कारखाना फिर से शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि डालमियानगर में रेल कारखाना शुरू होने से यहां अन्य उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। इलाके की खोयी हुई रौनक वापस लौटेगी। साथ ही स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान सुपौल, भागलपुर और बिहार के अन्य क्षेत्रों से जुड़े रेल परियोजनाओं को लेकर भी रेल मंत्री से विस्तार से बात हुई। उन्होंने कहा कि चिट्ठी सौंपकर सुपौल - अररिया - गलगलिया रेल लाइन निर्माण के काम में तेजी लाने का आग्रह किया है। और सहरसा पटना के बीच चल रही कुछ ट्रेनों के सरायगढ़ तक एक्सटेंशन के लिए भी रेलमंत्री से बात की है। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से बिहार में रेल से जुड़े अन्य उद्योगों की स्थापना के लिए भी अनुरोध किया गया है।