ब्रेकिंग न्यूज़

स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

'राहुल की जितनी उम्र उतनी भी नहीं आएगी कांग्रेस को सीट...; बोले PM मोदी- संविधान को माथे पर लेकर घूम रहे शहजादा

'राहुल की जितनी उम्र उतनी भी नहीं आएगी कांग्रेस को सीट...; बोले PM मोदी- संविधान को माथे पर लेकर घूम रहे शहजादा

11-May-2024 03:52 PM

By First Bihar

DESK : कांग्रेस पार्टी इस बार विपक्ष भी बन नहीं पाएगी। उसके लिए उनके शहजादे की उम्र से भी कम सीटें मिलने वाली हैं। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है। पीएम ने कहा कि जब एक आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी रामलला के दर्शन करके आई तो उसके दूसरे दिन कांग्रेस के एक बड़े नेता ने घोषणा कर दी कि अब हम गंगाजल से धोकर राम मंदिर का शुद्धिकरण करेंगे। यह देश का आदिवासी समाज का और माताओं-बहनों का अपमान है।


पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं चाहता हूं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का अपमान करने वाली कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जब्त होनी चाहिए। क्योंकि इन्होंने बड़ा पाप किया है।' इसके अलावा  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शहजादा आजकल संविधान को अपने माथे पर रखकर नाच रहा है। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह की कैबिनेट ने फैसला लिया तो शहजादा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इसकी कॉपी को टुकड़ों में बांट दिया। वो टुकड़े कागज के नहीं बल्कि संविधान के थे।


नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'यहां बरगढ़ में किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के 400 करोड़ रुपये पहुंचे हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि BJD सरकार आपको धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। यहां 2,200 रुपये के आसपास धान का समर्थन मूल्य है, लेकिन किसान को 1,600 रुपये के आसपास ही मिलते हैं। बाकी पैसा BJD के बिचौलियों की जेब में चला जाता है।' 


उन्होंने कहा कि आज सुबह ही मैंने श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन से जुड़ा संवेदनशील विषय देश और ओडिशा के सामने रखा है। जगन्नाथ जी मंदिर के श्री रत्न भंडार की चाबियां पिछले 6 साल से गायब हैं। श्री रत्न भंडार में अकूत धन-दौलत है। लेकिन उसकी सही स्थिति सामने नहीं आ रही है। ओडिशा सरकार श्री रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को सामने नहीं आने दे रही है। आखिर ओडिशा सरकार किसका हित साध रही है?


उधर, पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारा यह क्षेत्र किसानों और कुशल बुनकरों की धरती है। प्रकृति ने भी यहां सबकुछ दिया है। लेकिन BJD की सरकार ने 'भात हांडी' को खाली कर दिया है। सब कुछ BJD के नेताओं की तिजोरी में चला गया है।' उन्होंने कहा कि मैं आपके पास भाजपा के स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं। मैं आपके पास गिड़गिड़ा रहा हूं हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे ओडिशा को बचाइए। ओडिशा बर्बाद हो रहा है। 25 साल बर्बाद हो चुके हैं। पिछले 5 साल में पूरी तरह से ओडिशा पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया है।