ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल

ऐश्वर्या का आरोप, कार के लिए टॉर्चर करती थीं राबड़ी, ताने मार कहती थीं- 'शादी में एक भी पैसा नहीं दिया, बाप से कहो एक कार तो दे दे'

ऐश्वर्या का आरोप, कार के लिए टॉर्चर करती थीं राबड़ी, ताने मार कहती थीं- 'शादी में एक भी पैसा नहीं दिया, बाप से कहो एक कार तो दे दे'

17-Dec-2019 07:37 AM

PATNA: लालू परिवार का फैमिली ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लालू परिवार के खिलाफ उनकी बहू ऐश्वर्या ने मोर्चा खोल दिया है. ऐश्वर्या ने अपने ससुरालवालों पर बुरी तरह से टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. ऐश्वर्या राय ने अपनी सास और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर एक और सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरोप है कि राबड़ी देवी समेत पूरा परिवार उन्हें दहेज के लिए टॉर्चर करता था.


ऐश्वर्या के मुताबिक शादी के बाद से ही दहेज के लिए सास राबड़ी देवी, पति तेज प्रताप यादव और ननद मीसा भारती उन्हें तानें मारती थीं. ऐश्वर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि राबड़ी देवी कहती थीं कि 'तुम्हारे पिता ने शादी के वक्त एक भी पैसा नहीं दिया, कम से कम एक गाड़ी को दामाद को दे देते.' ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से लालू परिवार में किसी का बर्ताव उनके लिए सही नहीं रहा.


इससे पहले सोमवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी अपनी बहू ऐश्वर्या के खिलाफ सचिवालय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. राबड़ी ने आवेदन में लिखा हैं कि उनकी बहू और तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने उनके उपर जानलेवा हमला किया था. ऐश्वर्या से राबड़ी को जान का खतरा है. केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए. राबड़ी ने आवेदन में लिखा है कि वह रविवार को अपने आवास में विधायक शक्ति यादव के साथ बैठी हुई थी. इस दौरान ऐश्वर्या अपने कमरे से निकलकर अचानक हमारे उपर जानलेवा हमला कर दिया. मैं किसी तरह से अपनी जान की सुरक्षा करते हुए वहां से भागी और अपने सुरक्षाकर्मियों को आवाज दिया. सुरक्षाकर्मी दौड़कर आए और बीच बचाव किया.राबड़ी ने आरोप लगाया है कि ऐश्वर्या बार-बार मुझे वह गाली देती रही और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती रही. राबड़ी के आवेदन में लिखा गया है कि 29 सितंबर 19 को ऐश्वर्या ने सचिवालय थानाध्यक्ष को लिखित डिक्लेरेशन दी थी कि वह भविष्य मे मेरे साथ दोबारा गलत व्यवहार नहीं करेगी. लेकिन वह 9 अक्टूबर 19 को जब मैं अपने घर में आराम कर रही थी. उस दौरान ऐश्वर्या ने मेरे दरवाजे पर जोर से लात मारी एवं कूड़ा फेंका. जिसका सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है वह वीडियो पुलिस को दे चुकी हूं. राबड़ी से इस शिकायत में विधायक शक्ति सिंह यादव गवाह बने हैं.