Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
07-Sep-2023 04:27 PM
CHAPRA: सारण के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब मकान निर्माण के दौरान छपरा के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामप्रवेश राय के परिवार के लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया। पूर्व विधायक के भाई जयराम राय ने अपने ही भतीजों पर राइफल से गोली दाग दी। भतीजों से चाचा निर्माण कार्य कराये जाने के बदले 50 हजार रुपया बतौर रंगदारी मांग रहा था। जब भतीजों ने रंगदारी की रकम नहीं दी तब कलयुगी चाचा ने दोनों भतीजे को गोली मार दी।
गोली लगने से दोनों भतीजा घायल हो गया है। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी चाचा जयराम राय की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि नरहरपुर में पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय का पैतृक गांव है। पूर्व विधायक के बेटे आनंद कुमार ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि गांव के खैनिया बाबा स्थान के पास एक शेड का निर्माण हो रहा था। जिसका स्थान परिवर्तन की मांग पूर्व विधायक के छोटे भाई जयराम राय कर रहे थे।
हालांकि उनके भतीजे का कहना था कि चाचा 50 हजार रुपया रंगदारी मांग रहा था। जिसका विरोध करने पर जयराम राय राइफल लेकर पहुंच गया और दनादन गोलियां दागने लगा। इस दौरान जयराम के भतीजे शत्रुघ्न राय को जांघ में गोली लग गयी। वही दूसरे भतीजे राजन राय की पेट में भी गोली लग गयी। पूर्व विधायक के पुत्र व जिला पार्षद आनंद ने बताया कि इस दौरान जब वे बचाने गये तो चाचा जयराम राय ने उनको भी खदेड़ दिया और उन पर भी पांच राउंड फायरिंग की। आनंद ने बताया कि मेरी किस्मत अच्छी थी कि गोली शरीर को छूकर निकल गयी नहीं तो हम भी आज अस्पताल में रहते।
राजन राय और शत्रुघ्न को गोली लगी है। राजन की हालत गंभीर है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है वही शत्रुघ्न का इलाज छपरा सदर अस्पताल में ही चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल राजन और शत्रुघ्न की बहन और पूरा परिवार अस्पताल में पहुंचे। बहन लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। लक्ष्मी देवी ने कहा कि बचपन में मेरे बाप को जयराम ने मारा है और आज मेरे भाईयों को गोली मार दी है। इलेक्शन को लेकर दुश्मनी निकाला है। बोल रहा था आज नहीं तो कल राजन को मार देंगे और आज उसने दोनों भाईयों को गोली मार दी है। जयराम राय रिश्ते में चाचा लगते हैं और चाचा ही अपने भतीजे का दुश्मन बना हुआ है। वह अपने भतीजों को देखना नहीं चाहता उसकी जान लेना चाहता है। लक्ष्मी देवी ने पुलिस से आरोपी चाचा की शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है। वही घटना को अंजाम देने के बाद जयराम राय फरार हो गया है।
छपरा से रमिन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट..