BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
28-Nov-2024 09:10 PM
By First Bihar
DESK: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी एक महिला सुरक्षाकर्मी की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि यह महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।
क्या है सच्चाई?
एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) में महिला कमांडो का होना कोई नई बात नहीं है। इन महिलाओं को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में काफी समय से लगाया जा रहा है। शुरुआत में, इन्हें मुख्य रूप से एडवांस्ड डिप्लॉयमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता था, यानी ये संसद जैसे संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहती थीं, खासकर महिला मेहमानों की सुरक्षा की जांच की जिम्मेदारी इनके कंधों पर रहती है।
बता दें कि 2015 के बाद से, महिला कमांडो को क्लोज प्रोटेक्शन टीम (CPT) में भी शामिल किया जाने लगा है। इसका मतलब है कि अब ये महिलाएं प्रधानमंत्री के बेहद करीब रहकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालती हैं। जब प्रधानमंत्री विदेश दौरों पर जाते हैं, तो महिला एसपीजी कमांडो को भी उनके साथ भेजा जाता है।
एसपीजी के बारे में जानिये
एसपीजी की स्थापना 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों को सुरक्षा देने के लिए की गई थी। एसपीजी अपने अधिकारियों की कड़ी ट्रेनिंग और अनुशासन के लिए जानी जाती है। वर्तमान में एसपीजी में लगभग 100 महिला कमांडो हैं।
वायरल तस्वीर की सच्चाई
वायरल तस्वीर संसद के अंदर की है। इसमें दिख रही महिला सुरक्षाकर्मी पहले से ही संसद में एडवांस्ड डिप्लॉयमेंट के तहत तैनात रहती हैं। हालांकि, इस तस्वीर में दिख रही महिला कौन है, किस पद पर है, और किसकी सिक्योरिटी में तैनात है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में महिला एसपीजी कमांडो का होना एक महत्वपूर्ण पहल है। यह न केवल महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत बनाता है।