ब्रेकिंग न्यूज़

फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद बिक्री करने वाले भू-माफिया का लिस्ट जारी, गोपालगंज पुलिस ने की ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील बाइक सवार 3 दोस्तों को बेलगाम स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, तीसरे की हालत नाजुक पटना के खुशरूपुर में दो गुटों के बीच गोलीबारी, गोली लगने से एक युवक की मौत, गांव में दहशत Bpsc Result: बीपीएससी ने BAO और SDAO पद के लिए ली गई परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, इतने अभ्यर्थी हुए सफल, देखें... Corrupt Officers Of Bihar: DEO के ठिकानों से 3.60 Cr कैश मिलने के बाद 'बेतिया' की जबरदस्त चर्चा, इस जिले के निवासी एक ' परिवहन के मुलाजिम' ने भी किया है बड़ा खेल Bihar Politics: जेडीयू का बड़ा खुलासा...प्रशांत किशोर 'ग्रैंड्यूर डिल्यूजन' के शिकार, इस रोग से पीड़ित शख्स खुद को... महाकुंभ में BJP नेताओं के स्नान पर कांग्रेस ने कसा तंज, खड़गे ने कहा..गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या? राजनीति में भ्रष्टाचार के पोषक हैं तेजस्वी यादव, 2025 विधानसभा चुनाव में राजद की दुर्गति तय- भाजपा Gender Change: सहेली से शादी रचाने के लिए 15 लाख खर्च करके सविता से बन गई ललित सिंह, जेंडर बदलवाने के बाद आर्य समाज में की शादी बाइक की टक्कर से 65 साल के बुजुर्ग की मौत, ठोकर मारने वाला मोटरसाइकिल छोड़कर हो गया फरार

PM मोदी और योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का प्रयास, एक युवक हुआ अरेस्ट

PM मोदी और योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ का प्रयास, एक युवक हुआ अरेस्ट

26-Jul-2023 07:25 AM

MUZAFFARPUR : बिहार को यूं ही नहीं जुगाड़ वाला प्रदेश कहा जाता है बल्कि इसके पीछे कहीं ना कहीं कुछ न कुछ सच्चाई जरूर छुपी होती है। बिहार में हर कठिन से कठिन सवालों का जवाब उपलब्ध है यह बातें अक्सर कही जाती है। अब ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई।


दरअसल, मुजफ्फरपुर के एक युवक को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड से छेड़छाड़ करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने काटी थाना क्षेत्र के सदातपुर दुबे टोला में छापा मारकर आरोपित अर्पण दुबे को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इसका मोबाइल जप्त कर लिया है साथ ही साथ आधार में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई उसका ऐप भी अर्पण के मोबाइल में मिला है। हम अहमदाबाद साइबर पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया और इसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुजरात रवाना हो गई।


वहीं, इस मामले को लेकर कांटी थानेदार संजय कुमार ने बताया कि अर्पण ने यूआईडीएआई पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड में जन्मतिथि समेत कई अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। इसके बाद अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस हरकत में आई। आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपित का मोबाइल नंबर निकाला गया। छेड़छाड़ का प्रयास करने वाले का मोबाइल नंबर और पता पुष्ट हो जाने के बाद अहमदाबाद में पांच दिन पहले इस संबंध में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद अहमदाबाद पुलिस की टीम ने कांटी थाने की पुलिस के साथ मिलकर अर्पण दूबे को गिरफ्तार कर लिया। 


बताया जा रहा है कि, अर्पण दूबे अर्थशास्त्र से स्नातक फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहा है। इसके साथ ही वह चांदनी चौक पर एक डॉक्टर के क्लीनिक में कम्पाउंडर का काम करता था। यह मूल रूप से पारू थाने के गरीबा गांव का निवासी है। कांटी पुलिस उसके पूरे परिवार के संबंध में विस्तृत छानबीन कर रही है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण स्थानीय पुलिस मामले में बहुत कुछ बताने से परहेज कर रही है।


इधर, इस मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि - गुजरात साइबर पुलिस ने छापेमारी की है। प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आधार कार्ड में छेड़छाड़ के प्रयास का मामला है। आरोपित को गिरफ्तार कर गुजरात साइबर पुलिस को सौंपा गया है।