ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में बिहार STF का बड़ा एक्शन: एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आया कॉन्ट्रैक्ट किलर मैनेजर राय, हत्या-लूट समेत 11 मामलों में थी तलाश पटना में बिहार STF का बड़ा एक्शन: एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आया कॉन्ट्रैक्ट किलर मैनेजर राय, हत्या-लूट समेत 11 मामलों में थी तलाश Bihar Police: दरोगा के प्रभाव में आ गए 'इंस्पेक्टर'...4 महीने तक केस को दबाए रखा, SP की सिफारिश पर DIG ने किया सस्पेंड Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सचिव ने जारी किए निर्देश; क्या बोले डिप्टी सीएम? Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री में सुस्ती पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सचिव ने जारी किए निर्देश; क्या बोले डिप्टी सीएम? नए साल के जश्न के बीच रफ्तार का कहर: बस को ओवरटेक करने के चक्कर में बुलेट सवार ने बुजुर्ग को रौंदा, CCTV वीडियो आया सामने पटना हाईकोर्ट से एक लाख के इनामी RJD नेता देवा गुप्ता को बड़ी राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक; बिहार पुलिस को झटका पटना हाईकोर्ट से एक लाख के इनामी RJD नेता देवा गुप्ता को बड़ी राहत, HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक; बिहार पुलिस को झटका नये साल में बिहारवासियों को बड़ी सौगात: राज्य की सड़कों पर उतरने वाली हैं सैकड़ों नई बसें, पटना से कनेक्ट होगा हर इलाका नये साल में बिहारवासियों को बड़ी सौगात: राज्य की सड़कों पर उतरने वाली हैं सैकड़ों नई बसें, पटना से कनेक्ट होगा हर इलाका

पटना में कोरोना का कहर, NMCH में 24 मरीजों की मौत से हाहाकार

पटना में कोरोना का कहर, NMCH में 24 मरीजों की मौत से हाहाकार

23-Apr-2021 05:44 PM

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. राजधानी पटना का हाल दिन पर दिन बेहाल होते जा रहा है. इस वक्त एक ताजा खबर पटना एनएमसीएच से आ रही है. राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) में एक दिन में रिकार्ड 24 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले लोगों की जान गई है. 


नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (NMCH) के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एनएमसीएच में इलाज के दौरान कुल 24 लोगों की मौत हो गई. जिसमें सबसे ज्यादा पटना के रहने वाले 16 लोगों की जान गई. इसके अलावा बक्सर के रहने वाले दो मरीजों की जान गई. भोजपुर, सीवान, वैशाली, जमुई, नालंदा और औरंगाबाद के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है. 


नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि शुक्रवार को कुल 58 नए मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसके कारण अस्पताल में इलाजरत मरीजों की संख्या 356 हो गई है, जिसमें आईसीयू में भर्ती मरीज भी शामिल हैं. आज एनएमसीएच से 5 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल 144 बेड खाली है.


गौरतलब हो कि बीते दिन गुरूवार को यहां 17 मरीजों की मौत हुई थी. जिसकी जानकारी देते हुए एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया था कि कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाए जाने के बाद पहली बार डेढ़ दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत एक दिन में हुई.


आपको बता दें कि कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 11 हजार 489 नए मरीजों की पहचान की गई. इसी के साथ बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 70 हजार के करीब पहुंच गई. सूबे में कुल सक्रीय मरीजों का आंकड़ा 69 हजार 898 हो गया. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2 हजार 643 नए पॉजिटिव केस सामने आये. मुजफ्फरपुर में 602, सारण में 441 और भागलपुर में 387 मरीज सामने आये हैं. औरंगाबाद में 498 और बेगूसराय में 530 पॉजिटिव मरीज मिले. 


इसके अलावा भोजपुर में 161, बक्सर में 128, पूर्वी चंपारण में 236, गया में 945, गोपालगंज में 187, जमुई में 108, जहानाबाद में 152, लखीसराय में 76, मधेपुरा में 179, मधुबनी में 179, मुंगेर में 239, मुजफ्फरपुर 602, नालंदा में 309, नवादा में 173, पूर्णिया में 354, रोहतास में 155, सहरसा में 255, समस्तीपुर में 177, सारण में 441, शेखपुरा में 151, सीवान में 285, वैशाली में 197 और पश्चिम चंपारण में 348 नए मामले सामने आये.