Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, बारात जाने के क्रम में स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे PATNA NEWS: सैनिक स्कूल के तर्ज पर पटना में बनेगा बिहार पुलिस विद्यालय, यहां फाइनल हुई जमीन SRHvsDC: प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हुई हैदराबाद, बर्बाद गई कप्तान कमिंस की मेहनत INDIAN RAILWAY: 31 मई से शुरू होगा ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, इस ट्रेन में ऐसे कर सकते हैं बुकिंग NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए
06-Mar-2022 06:00 PM
PATNA : राजधानी पटना में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के लाला बीघा की है। खुदकुशी से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और उसके बाद दोनों आम के पेड़ पर फंदे से लटक गए। रविवार की सुबह लोगों की नजर जब पेड़ से लटक रहे दोनों के शवों पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रेमी युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने की बात पूरे इलाके में फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पेड़ से नीचे उतरा और कब्जे में लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय कृष्णा यादव और 18 वर्षीय नीतू एक ही गांव के निवासी थे। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्यार परिजनों को मंजूर नहीं था। कृष्णा के परिजनों ने उसकी शादी इसी साल जनवरी में किसी दूसरी लड़की से कर दी थी। बावजूद इसके कृष्णा और नीतू के बीच प्रेम प्रसंग चलता रहा।
इसी बीच शनिवार की देर रात दोनों घर से निकलें और खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने मौत के सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं मृतक प्रेमी युगल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।