ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
17-Apr-2021 08:39 AM
PATNA : पटना में करीब 3 लाख रुपये के जेवर छीनकर भागना एक बदमाश को महंगा पड़ गया. भाग रहे बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया. इसके बाद लात-मुक्के और लाठी-डंडे से उसकी इतनी पिटाई कर दी उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके दो अन्य साथियों में एक बचकर भाग निकला तो दूसरे की भी आक्रोशित लोगों ने खूब पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना नौबतपुर के करंजा गांव के बधार की है.
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची नौबतपुर और दुल्हिनबाजार पुलिस ने भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर जख्मी बदमाश को हिरासत में लिया. पुलिस ने जख्मी बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद किया है. मृतक की शिनाख्त नौबतपुर के पिपलावां बाजार निवासी ओमप्रकाश केसरी के 18 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है जबकि जख्मी जलपुरा निवासी ललन मिस्त्री का 19 वर्षीय पुत्र देवानंद कुमार है. तीसरा साथी शहर रामपुर का सौरभ कुमार बताया जा रहा है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोने के गहने का कारोबार करनेवाले ऐनखां निवासी सुरेंद्र कुमार से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 3 लाख रुपए रुपये के सोने के गहने से भरा थैला छीनकर भाग गए. राहगीरों और ग्रामीणों ने चोर चोर का हल्ला मचाते बदमाशों का पीछा किया. भागने के क्रम में बाइक गिर गई. दो बदमाश पैदल बाधार की ओर भागे जबकि तीसरा बाइक से भाग गया. उधर ग्रामीण पीछा करते नौबतपुर के करंजा गांव के बधार में पहुंच गए. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने हवाई फायरिंग की जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर दी. इस पिटाई में जहां एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.