ब्रेकिंग न्यूज़

शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..

पटना में तेज गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान, अब स्पीड गन से रखी जाएगी नजर, पुलिस तुरंत करेगी कार्रवाई

पटना में तेज गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान, अब स्पीड गन से रखी जाएगी नजर, पुलिस तुरंत करेगी कार्रवाई

13-Dec-2019 04:52 PM

PATNA: शहर में वाहनों की ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाने के लिए अब स्पीड गन का सहारा लिया जाएगा. ऑन स्पॉट स्पीड गन से वाहनों की रफ्तार का पता लगाया जाएगा और संबंधित वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. परिवहन सचिव संजय कुमार ने बताया कि बेली रोड ओवर ब्रिज और अन्य जगहों पर ओवर स्पीडिंग की शिकायत मिल रही है. ओवर स्पीडिंग की वजह आए दिन लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं. ओवर स्पीडिंग से होने वाली सड़क दुर्घटनों में कमी लाई जा सके इसके लिए शुरुआती दौर में बेली रोड फ्लाईओवर पर शनिवार से स्पीड गन से लैस ट्रैफिक के जवानों की तैनाती की जाएगी.



अधिकारियों के साथ की बैठक

अग्रवाल ने शहर में जाम की समस्या से निजात और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य परिवहन आयुक्त सीमा त्रिपाठी, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मल्लिक, ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी और सड़क सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बैठक की. परिवहन सचिव ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि शहर में विभिन्न जगहों पर लगने वाले जाम के कारणों की पहचान कर उस पर अविलंब कार्रवाई करें. नो इंट्री में शहर के अंदर वाहनों का परिचालन न हो यह सुनिश्चित कराएं.

बेली रोड फ्लाईओवर पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी

परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त ने ट्रैफिक एसपी को कहा कि बेली रोड फ्लाईओवर पर ओवर स्पीडिंग चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए बेली रोड फ्लाईओवर के दोनों फ्लैंक पर स्पीड गन से लैस ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती करें. इसके साथ ही पुलिस हेडक्वार्टर और रुकनपुरा की ओर पुलिस बल की तैनाती करें. अगर कोई ओवर स्पीडिंग करते पकड़ा जाता है तो इसकी सूचना वॉकी टॉकी के जरिए फ्लाई ओवर के नीचे तैनात पुलिस को बताएं और ऑनस्पॉट चलान काट कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त ओवर स्पीडिंग से संबंधित साइनेज जगह-जगह लगवाएं.


जेपी सेतु पर तैनात होंगे दोनों तरफ इंचार्ज

परिवहन सचिव ने कहा कि जेपी सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सेतु पर कार्यरत संबंधित इंचार्ज की जिम्मेदारी तय करें. सेतु के दोनों तरफ इंचार्ज की तैनाती रहे। जेपी सेतु स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर कार्यरत कर्मियों से जाम से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त करें और प्रॉपर इसकी मॉनिटरिंग करें. जाम किस कारण लगा है,कब लगा है,जाम का क्या कारण है,जाम हटाने का रिस्पांस टाइम क्या है आदि जानकारी पंजी में दर्ज होना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि जेपी सेतु पर जाम लगने की स्थिति में या कोई दुर्घटना होने की स्थिति ऐसी व्यवस्था रहे कि क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) अविलंब पहुंच कर जाम हटाने की कार्रवाई करें साथ ही सेतु पर ओवरटेकिंग करने से भी रोके. अगर कोई वाहन खराब हो गया है तो वाहन को हटाने के लिए तत्काल क्रेन की व्यवस्था उपलब्ध रहना चाहिए.