ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई BIHAR: महनार पुलिस की लापरवाही आई सामने, मुख्य अभियंता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार Mohammed Shami Threat: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच Mohammed Shami Threat: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच बेगूसराय का इनामी और टॉप-10 अपराधी बबलू सिंह राजस्थान से गिरफ्तार, क्राइम करने के बाद बिहार छोड़कर भाग गया था जयपुर Viral Video: ‘भारत से मुकाबला करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजो’ पाकिस्तानी पत्रकार का वीडियो वायरल

पटना में क्राइम अनकंट्रोल, एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, गुस्साए लोगों ने काटा बवाल

पटना में क्राइम अनकंट्रोल, एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, गुस्साए लोगों ने काटा बवाल

02-May-2021 11:52 AM

PATNA : राजधानी पटना में एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है. हर दिन हो रही आपराधिक घटनाओं की वजह से क्राइम का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर बढ़ गया है. ताजा मामला है कि पटना में कुछ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. 


घटना पटना के दानापुर से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव की बताई जा रही है जहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी गई. यह घटना पकौली के प्राथमिक विद्यालय में हुई. मरने वाले युवक की पहचान दुखन ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश ठाकुर उर्फ भोला के रूप में हुई है. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर शिवाला और खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और घंटों बवाल काटा. 


सड़क पर आगजनी कर हंगामा करते लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. वहां मौजूद मृतक के चचेरे भाई सावन कुमार ने बताया कि मृतक खगौल के गांधी स्कूल रोड पर सैलून चलाता था.  शनिवार रात उसके एक दोस्त ने फोन कर मिलने की बात कही. उस समय वह सैलून बंद कर अपने घर ही जा रहा था. लेकिन दोस्त का फोन आने पर वह उससे मिलने चला गया. बाबूचक गांव के करीब पहुंचने पर एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर पकौली स्कूल की तरफ बढ़ गया. थोड़ी देर में मृतक के द्वारा उसके साथ पांच की संख्या में बदमाशों द्वारा मारपीट की बात कही गई. जिसके बाद परिजन तत्काल कुछ लोगों के साथ खोजबीन करते स्कूल के पास पहुंचे, मगर वहां उसका खून से लथपथ शव मिला. 


इधर सड़क जाम की खबर मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल नेऊरा-खगौल मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई है. लोग मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं मृतक की पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है.