Bihar News: बिहार में अगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जले, कई मवेशी भी झुलसे Bihar News: बिहार में अगलगी की घटना में चार परिवारों के घर जले, कई मवेशी भी झुलसे Bihar Crime News: छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत पांच जवान घायल Bihar Crime News: छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत पांच जवान घायल Bihar Transport: बिहार में ATS का बड़ा झोल...MoRTH के सबसे बड़े आरोप- 'गाड़ियों की भौतिक उपस्थिति' की जांच' हुई क्या..? CCTV फुटेज ही नहीं मिला और परिवहन विभाग ने 3 एटीएस को खोलने की कर दी सिफारिश national highway 333A : बिहार में सड़क विकास की नई लहर, NH--333A और फोर लेन को मिली रफ्तार; ये होंगे 11 बड़े जंक्शन missing school girls : गया से लापता चार स्कूली छात्राएं दिल्ली से मिलीं, परिवार में राहत; पढ़िए क्या है पूरा अपडेट Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम Delhi air closure : पूर्णिया एयरपोर्ट से 8 दिन तक दिल्ली की फ्लाइटें बंद, जानें वजह और प्रभावित उड़ानों की लिस्ट
18-Oct-2024 04:24 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पांचवे चरण मे एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्कूल मैदान, पूर्णिया मे दिनांक 24 अक्टूबर से होने जा रहा है। पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन सह अधयक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन, पूणियॉ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एम एच रहमान साहब, प्रशिक्षक राजा, प्रशिक्षक विकास कुमार, मो मंजर मोहसिन, अमृत साजन के साथ समीक्षा की। उनहोंने आयोजन समिति सदस्यों से कहा कि खिलाडियों, खेल जुड़े पदाधिकारी क़ो कोई परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दें।
उक्त बैठक की जानकारी देते हुए आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे पहली बार एथलेटिक्स खेल क़ो प्रथम बार पनोरमा स्पोर्ट्स में जोड़ा गया है। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव एम एच रहमान साहब के द्वारा एथलेटिक्स खेल क़ो पूणियॉ में काफी बढावा दिया गया है।
पनोरमा स्पोर्ट्स के एथलेटिक्स खेल मे कोसी-सीमांचल एवं मिथिलांचल क्षेत्र के नजदीकी जिलों के लगभग 2500 खिलाड़ियों से आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनका स्क्रूटनी आयु वर्ग, पूर्ण रूप से नहीं भरे गये फॉर्म, फॉर्म पर अधूरी जानकारी, इवेंट या अन्य जानकारी की कमी और इवेंट के आधार पर किया जा रहा है तब पश्चात सभी खिलाड़ियों क़ो उनका चेस्ट नंबर आवंटित किया ज़ायेगा जो 24 अक्टूबर क़ो जिला स्कुल मैदान पर एथलेटिक्स के कुम्भ मे भाग लेंगे।
अंडर-17 एवं ओपन टू ऑल मे प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, की प्रतिस्पर्धा मे बालक और बालिका खिलाडी अपनी दावेदारी पेश करेंगे, जिला स्कूल मैदान पर होने वाले एथलेटिक्स आयोजन क़ो लेकर पनोरमा ग्रुप के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी हैं। सबसे पहले मैदान क़ो बैरक्रेटिंग करके घेरा ज़ायेगा।उसके बाद एथलेटिक्स ट्रेक बनाया ज़ायेगा।
आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों क़ो एथलेटिक्स खेल से जुडी सारी सुविधा का ख्याल भी आयोजन समिति द्वारा रखा ज़ायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष और पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा कहा कि जिला एथलेटिक्स संघ, पूर्णिया के सदस्यों द्वारा एथलेटिक्स खेल क़ो पनोरमा स्पोर्ट्स मे जोड़ने का पूर्व में भी अनुरोध किया गया था और इस साल पहली बार "खेलो की माता एथलेटिक्स" खेल क़ो जोड़ना खेलो क़ो बढ़ावा देने के लिए पनोरमा ग्रुप का एक सार्थक और दूरगामी सोच का प्रतिफल है जिससे सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।
एथलेटिक्स मे काफी संख्या मे प्राप्त आवेदन से भी ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि पूर्णिया मे एथलेटिक्स खेल के लिए बच्चों मे काफी उत्सुकता बनी हुईं है। संजीव मिश्रा ने बताया कि एथलेटिक्स आयोजन क़ो सफल बनाने हेतु जिला एथलेटिक्स संघ, पूर्णिया से भी पर्याप्त सहयोग मिल रहा है। जिससे आयोजन क़ो और भी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाना तय है। आयोजन क़ो लेकर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव मो. रहमान, मो राजा, मो मुव्वसर, विकाश कुमार, हरीश कुमार, ख़ुशी कुमारी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के एथलेटिक्स खेल क़ो पूरा करने हेतु लगातार सहयोग किया जा रहा है।
