Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

Bihar Crime News: मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में पूर्व विवाद को लेकर अपराधियों ने युवक सुमन उर्फ विक्की को गोली मार दी। हालत नाजुक, पुलिस ने SIT गठित कर जांच शुरू की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 19 Jan 2026 12:30:18 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। पूर्व के विवाद को लेकर अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना लखौरा थाना क्षेत्र के गोला पकड़िया स्कूल के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।


गोली लगने से घायल युवक की पहचान सुमन उर्फ विक्की के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तुरंत मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक को बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।


परिजनों के अनुसार, सुमन उर्फ विक्की को एक दिन पहले घोड़ासहन थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। सोमवार की सुबह जब वह कहीं जाने के लिए निकला, तभी गोला पकड़िया स्कूल के सामने पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी।


गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद लखौरा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।


इस मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घायल युवक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ लूट और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं, जो मुफस्सिल, महुअवा और लखौरा थाना सहित अन्य थानों में दर्ज हैं। एसपी ने आशंका जताई कि यह घटना आपसी रंजिश या पुराने विवाद का नतीजा हो सकती है।


घटना के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ जितेश पांडे के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। टीम अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही गोलीकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी