1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 12:05:54 PM IST
- फ़ोटो
Delhi air closure : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारियों का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली में 19 से 26 जनवरी तक रोजाना गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के दौरान एयर क्लोजर रहेगा। इस अवधि में सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पूरी तरह बंद रहेगा। इस कारण दिल्ली के हवाई क्षेत्र से न तो कोई विमान आ सकेगा और न ही कोई विमान उड़ान भर सकेगा।
पूर्णिया-Delhi रूट की उड़ानें भी प्रभावित
दिल्ली एयर क्लोजर का सबसे बड़ा असर बिहार के पूर्णिया हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए संचालित उड़ानों पर पड़ेगा। टाटा इंडिगो की एयरबस द्वारा संचालित पूर्णिया से दिल्ली के लिए रोजाना 10:45 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट इस अवधि में रद्द रहेगी। यानी 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया से दिल्ली और दिल्ली से पूर्णिया के बीच कुल 16 उड़ानें प्रभावित होंगी।
पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के कारण 19 से 26 जनवरी तक एयर क्लोजर रहेगा। इस दौरान दिल्ली के अलावा बांकी रूट पर चलने वाली फ्लाइट्स सामान्य रूप से परिचालन करती रहेंगी।
टाटा इंडिगो ने टिकट बुकिंग पहले ही बंद की
टाटा इंडिगो ने 19 से 26 जनवरी तक पूर्णिया-Delhi फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग पहले ही बंद कर दी है। इससे यात्रियों को पहले से ही जानकारी मिल चुकी है कि इस अवधि में यह रूट उपलब्ध नहीं रहेगा। एयरलाइन की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करें या अन्य विकल्पों को देखें।
यात्रियों के लिए परेशानी, अन्य रूट पर विकल्प
इस क्लोजर के कारण यात्रियों को विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि पूर्णिया-Delhi रूट के लिए सीमित संख्या में ही उड़ानें उपलब्ध हैं। 16 उड़ानों के प्रभावित होने से कई यात्रियों को अपने कार्य और यात्रा की योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है।
हालांकि, डीपी गुप्ता ने यह भी बताया कि इस दौरान केवल दिल्ली रूट प्रभावित रहेगा, जबकि बाकी रूट्स पर चलने वाली फ्लाइट्स सामान्य समय पर चलती रहेंगी। इसका मतलब है कि पूर्णिया से अन्य शहरों के लिए उड़ानें सामान्य समय पर उपलब्ध रहेंगी।
यात्रियों को क्या करना चाहिए?
टाटा इंडिगो द्वारा बुकिंग बंद होने के बाद यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अपनी यात्रा के लिए अन्य विकल्पों पर विचार करें। यदि संभव हो तो यात्रा की तारीख को 26 जनवरी के बाद शिफ्ट करें। अन्य निकटवर्ती हवाई अड्डों से उड़ान लेने की योजना बनाएं। ट्रेन या सड़क मार्ग के विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है।
किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करें
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी प्रकार की शंका या बदलाव के लिए एयरलाइन के हेल्पलाइन नंबर या एयरपोर्ट पर उपलब्ध अधिकारियों से संपर्क करें। गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के चलते 19 से 26 जनवरी तक दिल्ली में रोजाना 145 मिनट का एयर क्लोजर रहेगा, जिसके कारण दिल्ली-पूर्णिया-दिल्ली के बीच 16 उड़ानें प्रभावित होंगी। टाटा इंडिगो ने पहले ही टिकट बुकिंग बंद कर दी है और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी जा रही है।