बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
09-Jul-2022 09:04 PM
JAMUI: नवम्बर में होने वाली शादी जुलाई में ही हो गयी। यह सुनकर आप भी हैरान हो गये होंगे कि आखिर यह माजरा है क्या? दरअसल हम बात बिहार के जमुई जिले में हुई अनोखी शादी की कर रहे हैं। जहां इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। वैसे तो लड़का और लड़की वालों ने शादी का डेट नवम्बर महीने में रखा था और शादी की तैयारी में भी जुटे हुए थे। शादी के लिए अभी से ही शॉपिंग भी की जा रही थी। दोनों पक्ष यह सोचकर चल रहे थे कि नवम्बर से पहले शादी की तैयारी अच्छे तरीके हो जाएगी तब कोई प्रोब्लम नहीं होगी। परिवार वाले धूमधाम के साथ शादी की सोच रहे थे लेकिन लड़के ने उनके सारे सपने को तहस नहस कर दिया।
जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के नारडीह निवासी शंभू ठाकुर के बेटे विकास की शादी सिकंदरा के जखड़ा गांव के रहने वाले केदार ठाकुर की बेटी ज्योति के साथ तय हुई थी। दोनों पक्षों की रजामंदी से तय यह शादी चार महीने बाद नवम्बर में तय हुई थी। शादी ठीक होने के बाद विकास और ज्योति घंटों फोन पर बाते किया करते थे। इस दौरान दोनों के बीच इतनी नजदीकियां बढ़ी की नवम्बर में लड़की के घर बारात लेकर जाने वाला दूल्हा चार महीने पहले ही बिना बाराती के पहुंच गया और शादी की जिद करने लगा।
खुद को बालिग बताते हुए लड़की के माता-पिता से लड़के ने कहा कि मुझे ज्योति से आज ही शादी करनी है। अब हम चार महीने तक इंतजार नहीं कर सकते। लड़के के जिद्द के सामने लड़की वालों को झुकना पड़ गया। आनन फानन में दोनों की शादी करायी गयी। यह शादी पूरे पंचायत और गांव के लोगों के सामने करवाई गयी। इस दौरान लड़के के परिवारवालों को भी सूचना दी गयी लेकिन वे इस शादी में शामिल नहीं हुए। लड़के वालों ने कहा कि उनका भी अरमान था कि धूमधाम से बेटे की शादी करें लेकिन बेटे ने सारे अरमान पर पानी फेरने का काम किया है। इसलिए हम इस शादी में शामिल नहीं हुए हैं।
उधर भरी पंचायत के सामने विकास ने ज्योति की मांग में सिंदूर भरा और अग्नि के सात फेरे लिए। इस तरह दोनों की शादी संपन्न हो गयी। इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। कुछ लोग इसे सही तो कुछ इसे गलत भी मान रहे हैं। लोगों का कहना था चार महीन बाद ही यह शादी होती तो क्या हो जाता। उस समय का उमंग कुछ और रहता। परिवार के सभी सदस्य इस शादी में तो जरूर शामिल होते। आज हुई शादी में लड़का पक्ष से कोई मौजूद नहीं था। यदि दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहते तो ज्यादा अच्छा रहता। खैर अब ज्योति और विकास पति-पत्नी हो गये हैं। दोनों नवदंपति को मौके पर मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया और गृहस्थ जीवन की खुशहाली की कामना की।