Bank Holiday in September: सितंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, जाने... क्या है वजह Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को दी जान से मारने की धमकी, रिश्वत का बनाया दबाव Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को दी जान से मारने की धमकी, रिश्वत का बनाया दबाव Bihar Band: मुजफ्फरपुर में बिहार बंद का व्यापक असर, सड़क पर उतरे हजारों कार्यकर्ता, विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी Bihar News: बिहार का सदर अस्पताल बना अखाड़ा, दो महिला कर्मियों के बीच जमकर मारपीट; वीडियो वायरल BIHAR BAND : गुंडों की पार्टी बनी BJP ? सड़क पर उतरकर आमलोगों के साथ साथ महिला और पत्रकारों से कर रहे बदतमीजी Bihar News: यह कैसा सम्मान? बिहार बंद के दौरान BJP नेता ने महिला टीचर का किया अपमान,सवाल पूछने पर कार्यकर्त्ता बरसाने लगीं थप्पड़ BIHAR BAND : एनडीए समर्थकों और RAF जवानों के बीच हुआ विवाद, NH-27 पर घंटों लगा रहा जाम Bihar News: बिहार में अब सुपर स्पीड से भेजे जाएंगे पार्सल, यहाँ ₹20 करोड़ खर्च कर होगा हाईटेक पोस्टल हब का निर्माण Bihar Politics : JDU के कद्दावर नेता ने अरुण कुमार को अंतिम समय में कर दिया चित्त, इस वजह से जॉइनिंग पर लग गया ग्रहण
04-Jul-2020 06:28 PM
PATNA : बिहार के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जल्द ही सेवाशर्त लागू किए जाने की उम्मीद अब बढ़ गयी है। शिक्षा विभाग ने सेवा शर्त कमिटी की बैठक बुलायी है।
नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त की गठित नयी कमिटी की बैठक बुलायी गयी है। सेवाशर्त को लेकर 6 और 7 जुलाई को नयी कमिटी की बैठक बुलायी गयी है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी सदस्यों को सूचना भेजी है। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ये बैठक बुलायी गयी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन से इस संबंध में पत्र जारी किया है। सेवाशर्त को लेकर ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। मीटिंग के बाद जल्द ही सरकार इस पर बड़ा फैसला ले सकती है।
बता दें कि बिहार कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को राज्य के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की सेवाशर्त में सुधार के लिए कमेटी को पुनर्गठित करने पर अपनी मुहर लगायी थी। इसके तत्काल बाद कमिटी का भी गठन कर दिया गया।शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक संकल्प जारी किया है। समिति के सदस्यों मसलन प्रधान सचिव, सचिव के पदनाम के साथ अपर मुख्य सचिव के पद नाम जोड़ने और प्रधान अपर महाधिवक्ता के स्थान पर महाधिवक्ता की तरफ से नामित अपर महाधिवक्ता को शामिल किया गया है।अब बैठक कर जल्द ड्राफ्ट तैयार कर सरकार सेवा शर्त पर मुहर लगाने को तैयार है। माना जा रहा है कि चुनाव में जाने के पहले सरकार नियोजित शिक्षकों के लिए सेवाशर्त लागू कर देगी।
गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों को पहली जुलाई 2015 से नया वेतनमान का लाभ मिला। लेकिन सेवाशर्त तैयार करने के लिए मुख्य सचिव के स्तर पर एक कमेटी बनायी गयी, वित्त और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव भी कमेटी में शामिल थे। कमेटी की कई बैठकें हुईं। इस कमेटी के सहयोग के लिए शिक्षा विभाग की भी एक उप समिति बनी। इस उप समिति ने कई दूसरे राज्यों के नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त का भी अध्ययन किया था।
मुख्य सचिव की कमेटी के समक्ष सभी नियोजित शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों का भी पक्ष लिया गया। सेवाशर्त का एक ड्राफ्ट भी बना लेकिन वर्ष 2017 में नियोजित शिक्षकों को स्थायी शिक्षकों के समान वेतन देने से संबंधित एक वाद पर सुनवाई में पटना उच्च न्यायालय के आदेश के प्रभाव से नियोजित शिक्षकों की नियमावली ही कायम नहीं रह सकी। फिर सरकार हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गयी। करीब दो साल यहां मामला चला और 2019 बीतने के महज कुछ माह पूर्व फैसला आने पर फिर से नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त की मांग तेज होने लगी।
बता दें कि बिहार के प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक-उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में कार्यरत करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों की चिर प्रतीक्षित सेवाशर्त की मांग लंबे समय से चली आ रही है। सेवाशर्त की सुविधा मिलते ही नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति का लाभ मिलेगा और हेडमास्टर तक बन पायेंगे। दूसरा बड़ा लाभ नियोजन क्षेत्र से बाहर तबादले का मिल सकता है।