BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार
13-Dec-2021 06:23 PM
PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी डिप्टी सीएम रेणु देवी को ही नासमझ करार दिया है. मामला बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का है. नीतीश कुमार ने फिर से इस मामले को उठाया है. उन्होंने आज कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्हें विशेष राज्य का दर्जा चाहिये. जो इसके खिलाफ बोलते हैं उन्हें समझ नहीं है।
दरअसल बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने विशेष राज्य के दर्जा की मांग को गलत करार दिया था. रेणु देवी ने सवाल किया था कि जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिहार सरकार को विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा मदद दे रही है तो फिर इस मांग का क्या औचित्य है? जेडीयू के नेताओं द्वारा विशेष दर्जा की मांग के बीच रेणु देवी ने कहा था कि बिहार में विशेष राज्य के दर्जे से ज्यादा पैसा आया है कि नहीं? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को भरपूर राशि दे रही है और इससे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं. ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा का सवाल कहां है।
नीतीश ने कह दिया नासमझ
आज मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष दर्जा मिलना बहुत जरूरी है. अगर कोई इसके खिलाफ बोलता तो हो सकता है कि उसे समझ नहीं होगी. बात ही नहीं समझा होगा. नहीं जानता होगा न. हमारे यहां किसी को कोई बात की जानकारी नहीं है तो ये सब बात नहीं बोलनी चाहिये. अगर कोई विशेष दर्जा की मांग कर रहा है तो क्या किसी के खिलाफ बोल रहा है. वह तो राज्य के हित में बोल रहा है.
बीजेपी को घेरने में लगे नीतीश
नीतीश कुमार ने आज साफ कर दिया कि वह बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र सरकार को घेरेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई केंद्र से सहायता मिलने की बात कर रहा है तो उससे हो जायेगा क्या. उससे काम नहीं चलने वाला है. नीति आयोग ने जो रिपोर्ट दी है उससे साफ है कि बिहार विकास के मामले में सबसे पिछड़ा है. नीतीश कुमार ने पिछले 16 साल के आंकडों को गिनाते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते बिहार ने काफी तरक्की की. 2005 में बिहार की प्रति व्यक्ति आमदनी लगभग 7 हजार रूपये थी जो 2019 में बढकर 50 हजार से ज्यादा हो गयी. इसके बावजूद बिहार देश के दूसरे राज्यों से काफी पिछड़ा है.
नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट से ही साफ है कि बिहार को विकास के लिए ज्यादा मदद चाहिये. इसके लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिये. अगर विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो बिहार को केंद्र प्रायोजित योजनाओं में कम पैसा लगाना होगा. इससे बिहार को ज्यादा पैसा मिलेगा. फिर विकास योजनाओं में ज्यादा पैसा खर्च हो पायेगा और बिहार विकसित हो जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि वे केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग को मजबूती से रखते रहेंगे.