ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

‘नीतीश के साथ एक नहीं दो-तीन कैकेयी.. उन्हें काम नहीं करने देते’ मांझी ने बताया मुख्यमंत्री के करीबियों का नया नाम

‘नीतीश के साथ एक नहीं दो-तीन कैकेयी.. उन्हें काम नहीं करने देते’ मांझी ने बताया मुख्यमंत्री के करीबियों का नया नाम

23-Feb-2024 05:28 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्रियों का नया नामकरण कर दिया है। जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री के आसपास रहने वाले तीन मंत्रियों को कैकेयी बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार काम करना चाहते हैं लेकिन तीनों कैकेयी उन्हें कोई काम नहीं करने देते।


दरअसल, मांझी ने इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और पूर्व मंत्री अशोक चौधरी पर निशाना साधा है। पटना में हम के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने तीनों का नाम तो नहीं लिया लेकिन स्पष्ट था कि उनका निशाना किसकी तरफ है।


कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि वे नीतीश कुमार की आलोचना नहीं करना चाहते हैं। नीतीश कुमार काम करना चाहते हैं लेकिन नीतीश कुमार के सामने एक कैकेयी रहे तब तो दो तीन कैकेयी हैं। नीतीश कुमार कहते हैं कुछ हैं और वो दोनों तीनों कैकेयी करवाता कुछ और है, इसलिए मामला अटका हुआ है। हम जब मुख्यमंत्री थे तो हमारी पार्टी की नीति रही हम गरीबों का साथ देंगे।


उन्होंने कहा कि महिला वर्ग को हम गरीब मानते हैं। नीतीश कुमार ने महिलाओं के उत्तथान के लिए बहुत काम किया है लेकिन जितना लाभ मिलना चाहिए उतना लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है। बिहार में लड़कियों की ठीक ढंग से पढ़ाई लिखाई नहीं हो पा रही है। मुख्यमंत्री रहते हुए हमने घोषणा की थी कि पहले क्लास से लेकर एमए तक की पढ़ाई बच्चियों के लिए फ्री कर देंगे, क्या ये गलत फैसला था?


मांझी ने कहा कि अगर सभी बच्चियां पढ़ जाती तो बात और होती। अमीर की बच्चियां तो पढ़ लेती हैं लेकिन भुईयां होकर हमने अपनी बेटी तो तो पढ़ाया है लेकिन कितना भुइयां समाज है जो अपनी बेटी को पढ़ाएगा, इसलिए हमने मुख्यमंत्री रहते फैसला लिया था कि कोई भी जाति और धर्म की लड़कियां हों सभी की पढ़ाई एमए तक फ्री कर देंगे लेकिन आज दुख है कि बच्चियां शिकायत करती हैं कि पैसे की कमी के कारण वे पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रही हैं।