अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन अपने कलेजे के टुकड़े के लिए तेंदुए से भिड़ गई महिला: किसी तरह बचाई बेटे की जान, घायल मां-बेटे अस्पताल में भर्ती
25-Sep-2023 06:49 PM
By First Bihar
PATNA: पटना के राजेंद्रनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमास्थल पर सोमवार की सुबह का नजारा देखने लायक था. भाजपा की मूल पार्टी जनसंघ के संस्थापकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज जयंती थी. नीतीश कुमार अचानक से जयंती समारोह में शामिल होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंच गये. उसके बाद का नजारा दिलचस्प था. नीतीश कुमार के वहां पहुंचने के लगभग सात मिनट बाद दौड़ते-भागते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी वहां पहुंच गये. नीतीश के साथ साथ तेजस्वी यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि किसी सरकारी समारोह में अगर मुख्यमंत्री को शामिल होना होता है तो डिप्टी सीएम या दूसरे मंत्री उनसे पहले पहुंचते हैं. कई दफा सब साथ में ही पहुंचते हैं. लेकिन आज तेजस्वी यादव सीएम के पहुंचने के बाद तेजी से दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा स्थल पर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह में तेजस्वी यादव के जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था. ऐसा जरूरी भी नहीं है कि अगर किसी कार्यक्रम में सीएम जायें तो दूसरे मंत्री भी उसमें शामिल हों. लेकिन तेजस्वी यादव को जैसे ही इसकी जानकारी मिली कि नीतीश कुमार दीनदयाल उपाध्याय जय़ंती समारोह में शामिल होने जा रहे हैं, वे आनन फानन में वहां पहुंच गये।
दीनदयाल उपाध्याय का लालू यादव ने शुरू से किया है विरोध
अब जनसंघ के संस्थापकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में जानिये. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मूलतः आरएसएस से जुड़े थे. वे आरएसएस के प्रचारक थे. 1951 में जब जनसंघ की स्थापना हुई तो उन्हें आरएसएस से जनसंघ में भेजा गया और वे जनसंघ के संस्थापक महामंत्री बनाये गये थे. जनसंघ की स्थापना में आरएसएस के तत्कालीन प्रमुख गुरू गोलवरकर ने सबसे अहम भूमिका निभायी थी. लालू प्रसाद यादव अपनी पूरी राजनीति में आरएसएस का विरोध करते रहे हैं. वे खास तौर पर गुरू गोलवरकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे आरएसएस नेताओं को लगातार कोसते आये हैं.
अब दिलचस्प बात ये है कि लालू प्रसाद यादव जिन्हें ताउम्र देश विरोधी से लेकर दलित पिछड़ा विरोधी करार देते रहे, तेजस्वी आज उन्हें ही श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंच गये. बता दें कि नीतीश कुमार जब भाजपा के साथ सत्ता में थे तो बीजेपी के दवाब में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगायी गयी थी और उनकी जयंती पर राजकीय समारोह मनाने का फैसला लिया गया था. जब बिहार सरकार ने ये फैसला लिया था तो तेजस्वी यादव ने विधानसभा में इसका विरोध किया था. आज पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि जिसका विरोध किया था, उन्हीं की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने कैसे आ गये. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने कभी दीनदयाल उपाध्याय का विरोध नहीं किया था.