Bihar News: महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, राज्यभर में स्थापित होंगे 328 ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर Bihar News: महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, राज्यभर में स्थापित होंगे 328 ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर Bihar Politics News : अनंत सिंह के बेटे अंकित–अभिषेक की नीतीश कुमार से हुई मुलाकात, क्या जेल से बाहर आएंगे 'छोटे सरकार'; सियासी एंट्री की भी चर्चा तेज Bihar News: बिहार में भीषण ठंड के बीच बड़ा हादसा, रूम हीटर से झुलसकर बुजुर्ग शख्स की मौत Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: बिहार में एक सप्ताह से लापता लड़के का शव कुएं से बरामद, अपहरण कर हत्या की आशंका Police investigation : खेत में युवक की लोहे की रॉड से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी driving center : बिहार में लेफ्ट हैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू, युवाओं और महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के नए अवसर Bihar Crime News: बिहार में शेयर बाजार निवेश के नाम पर 8 करोड़ की साइबर ठगी, पटना से यूपी तक फैला गिरोह बेनकाब
04-Oct-2021 03:23 PM
PATNA : नीति आयोग की रिपोर्ट में पिछले दिनों बिहार के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था को बदहाल बताया गया था. आयोग की रिपोर्ट सामने आने के बाद नीतीश सरकार की भारी फजीहत भी हुई थी. विपक्ष ने बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर सरकार को घेरा भी था. रिपोर्ट सामने आने के बाद मीडिया ने जब नीतीश कुमार से इस बाबत पूछा था तो उन्होंने पता नहीं कहकर सवाल का जवाब टाल दिया था. लेकिन अब नीतीश कुमार की नीति आयोग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया सामने आई है. नीतीश कुमार नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर गर्म है.
मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम के बाद आज मीडिया से बातचीत के दौरान जब नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सवाल किया गया तो नीतीश कुमार ने आयोग के काम करने के तौर-तरीके पर ही सवाल खड़े कर दिए. नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग के ग्राम करने का तरीका बिल्कुल विचित्र है. सभी राज्यों के लिए एक पैरामीटर पर काम नहीं किया जा सकता. जनसंख्या के लिहाज से बिहार देश में तीसरे स्थान पर है और क्षेत्रफल के पैमाने पर 12 में स्थान पर. ऐसे में अगर आप 1 स्क्वायर किलोमीटर के अंदर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आकलन करते हैं तो उसका नतीजा सही नहीं आ सकता. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 15 साल पहले क्या स्थिति थी, यह सबको मालूम है. राज्य के अंदर स्वास्थ्य सेवा ठप हो चुकी थी. अस्पतालों में जानवर पड़े रहते थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को डिवेलप करने के लिए हर काम किया है. लगातार और सुधार किए जा रहे हैं. लेकिन नीति आयोग की रिपोर्ट हैरत पैदा करती है. बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ी है. हमने लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया है. बिहार में आज एक जैसी संस्था काम कर रही है.
नीतीश कुमार नीति आयोग की रिपोर्ट पर इतने भर के नजर आए कि उन्होंने कहा कि आगे जबकि भी मीटिंग होगी तो वह इस बात को बोलेंगे. नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर बिहार सरकार की तरफ से जवाब भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग जिस तरह से अध्ययन कर रहा है, वह एक्चुअल रिपोर्ट नहीं है.