ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

जहरीली शराब कांड : 15 मौतों का सौदागर गिरफ्तार, नवादा पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद यादव को दबोचा

जहरीली शराब कांड : 15 मौतों का सौदागर गिरफ्तार, नवादा पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद यादव को दबोचा

06-Apr-2021 02:17 PM

NAWADA : बीते बुधवार को बिहार के नवादा जिले में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत और 4 लोगों की आंखों की रोशनी गंवाने के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने दावा किया है कि पुलिस ने 15 मौतों के सौदागर और इस जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. 


नवादा की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी अरविंद यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में पुलिस कप्तान प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देने वाली हैं. गौरतलब हो कि इस बड़े कांड को लेकर नगर थाने के थानेदार पर पहले ही गाज गिर चुकी है. एसपी धुरत सायली सावलाराम ने नगर थाना के थानेदार तारकेश्वर नाथ तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा एक चौकीदार और मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद को भी निलंबित किया गया है.


गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना से नवादा भेजी गई विशेष जांच टीम ने जांच के दौरान स्वीकार किया कि नवादा में तीन दिनों में जो मौतें हुई हैं, उसकी वजह नकली शराब हो सकती है. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे आयुक्त उत्पाद सह निबंधन महानिरीक्षक बी कार्तिकेय धनजी ने नवादा सर्किट हाउस में शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि इंटेलिजेंस, अब तक की गयी छापेमारी और तलाशी के बाद जो भी बातें सामने आयी हैं, उससे प्रथम दृष्टया लोगों की हुई मौत में कहीं न कहीं नकली शराब की बात सामने आई.


उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी भी कह चुके हैं कि नवादा में हुई मौतों के पीछे नकली शराब की आशंका है. इसकी पुष्टि के लिए तीन मृतकों का विसरा जांच के लिए लैब भेजा जा चुका है. रिपोर्ट के आधार पर इसकी संपुष्टि की जा सकती है. सात एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. बहुत सारे लीड्स और इनपुट्स मिले हैं. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इसमें पुलिस व मद्य निषेध विभाग के अधिकारी शामिल हैं.