ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें Bihar News: JCB से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग, झुलसने से युवक की दर्दनाक मौत Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक Bihar News: सड़क हादसे में BPSC टीचर और उसके नवजात बच्चे की मौत, पांच शिक्षकों की हालत नाजुक
14-Jan-2024 07:13 PM
By First Bihar
PATNA: पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव पर नौकरी के मामले में सफेद झूठ बोलने का आरोप लगाया है. सुशील मोदी ने कहा है-अगर हिम्मत है तो मुख्यमंत्री श्वेत पत्र जारी कर बतायें कि किस विभाग में कितनी नौकरी दी गयी. नीतीश कुमार पिछले 17 महीने में बिहार सरकार में हुई नियुक्तियों का पूरा ब्योरा सार्वजनिक करें. बमुश्किल एक लाख शिक्षकों की बहाली करने वाली ये सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है. जबकि हकीकत ये है कि जब सरकार में बीजेपी साथ थी तो साढे तीन लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी.
सुशील मोदी ने कहा कि सरकार 2.17 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का दावा कर रही है. जबकि हकीकत ये है कि अधिकतम एक लाख नए शिक्षकों की बहाली हुई. बिहार में नियुक्त किये गये 50 हजार शिक्षक बाहरी हैं. करीब 50 हजार शिक्षक ऐसे हैं, जो पहले से ही नियुक्त थे और अब उन्हें दोबारा नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की सरकार में जब भाजपा शामिल थी तो उस समय सबसे ज्यादा 3.5 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. लेकिन तब बीजेपी ने न कोई बड़बोला दावा किया और ना सामूहिक फोटो सेशन कराया था.
क्या हुई पहली कलम से 10 लाख नौकरी देने का वादा?
सुशील मोदी ने कहा कि सरकार में शामिल एक नेता पहले घूम घूम कर कहते थे कि अगर हमारी सरकार आयी तो पहली कलम से 10 लाख नौकरी देने की फाइल साइन करेंगे. लेकिन जो सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने वाली थी, वह 17 महीने बाद 3.6 लाख नौकरी और 5 लाख रोजगार देने का सरासर फर्जी दावा कर रही है. सरकार में अगर हिम्मत है तो सारा ब्योरा सार्वजनिक करे. किस विभाग में कितने लोगों को नौकरी दी, किन 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया.
सिपाही बहाली में क्या हुआ?
सुशील मोदी ने राज्य सरकार से पूछा है कि सिपाही बहाली में क्या सब खेल हुआ और किसने खेल किया. अक्टूबर 2023 में जब सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी, तब सैंकड़ों केंद्रों पर पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद कर दी गई थी. अब तक पता नहीं है कि दोबारा नियुक्ति परीक्षा कब होगी. उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण के दो महीने बाद केंद्रीय चयन परिषद् के अध्यक्ष एस के सिंघल को हटाकर शोभा अहोतकर को यह पद दिया गया, लेकिन सिंघल पर क्या आरोप थे और पेपर लीक होने में उनकी क्या संलिप्तता थी. इस पर सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है.