अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
16-May-2020 04:17 PM
DESK: गर्मी के मौसम में आप ठंडक व ताजगी चाहते हैं, तो नारियल पानी से अपने दिन की शुरुआत करे. ये न सिर्फ आपके पेट और शरीर को ठंडक देगा बल्कि मोटापे, अपच, डीहाइड्रेशन जैसी समस्या को भी दूर करेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से नारियल पानी को हमेशा से ही एक अच्छा पेय माना गया है. नारियल पानी में मौजूद मिनिरल्स हमारे शरीर के लिए बेहद जरुरी है. अगर आपको पेट से जुड़ी कोई परेशानी है तो नारियल पानी आपके लिए रामबाण है. यदि आप अपने सेहत को ले कर सजग है तो कोल्ड ड्रिंक की जगह नारियल पानी का इस्तेमाल करे. आइये जानते है इसके फायदों के बारे में :-
• नारियल पानी में मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड-प्रेशर को नियंत्रित रखने में सहायक होते हैं.
• नारियल पानी पेट की एसिडिटी को काम करता है और गैस कि समस्या में आराम देता है.
• गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाने के कारण डायरिया, उल्टी या दस्त होना आम बात है ऐसे में नारियल का पानी पीना फायदेमंद रहता है. इससे पानी की कमी तो पूरी होती ही है साथ ही जरूरी लवणों की मात्रा भी संतुलित बनी रहती.
• अगर आप बढ़ते वजन से परेशान है तो नारियल पानी पिए.
• किडनी में स्टोन की समस्या हो तो नारियल पानी बहुत फायदेमंद है. नारियल पानी इन क्रिस्टल्स को गलाता है और पथरी को जल्दी बाहर निकालने में मदद करता है।
• ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में नारियल पानी बहुत मदद करता है. इसमें मौजूद मैग्नीशियम टाइप-2 डायबीटीज़ और प्री-डायबीटीज़ में फायदेमंद होता है।
• नारियल पानी में पाए जाने वाले साइटोकिन्स नए सेल्स के निर्माण को बढ़ावा देते हैं, जिससे ढलती उम्र के लक्षण जल्दी नहीं उभरते.
• यदि आपको मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है तो आप के लिए नारियल पानी कारगर रहेगा, एक अध्ययन के अनुसार अमूमन शरीर में पोटैशियम की कमी होने पर मांसपेशियों में ऐंठन होने लगती है. इसलिए, जब आप पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं, तो मांसपेशियां सही प्रकार से काम करती हैं.
• नारियल पानी हमारी स्किन और बालों के लिए हमेशा ही फायदेमंद रहा है.