ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

मॉब लिंचिंग पर PM को खुला खत लिखने वालों पर मुकदमे को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया खारिज, केस दर्ज कराने वाले पर होगी कार्रवाई

मॉब लिंचिंग पर PM को खुला खत लिखने वालों पर मुकदमे को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया खारिज, केस दर्ज कराने वाले पर होगी कार्रवाई

09-Oct-2019 09:06 PM

MUZAFFARPUR: देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखने वाले 50 हस्तियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को मुजफ्फरपुर पुलिस ने खारिज कर दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने वाले वकील के खिलाफ केस दर्ज करने का फैसला लिया है. वकील  मुजफ्फरपुर के SSP मनोज कुमार ने इस मुकदमे को शरारत और तथ्यहीन करार देते हुए केस खत्म करने का आदेश दिया है. इस मामले में कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था. कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था.

एक स्थानीय वकील ने किया था केस 

दरअसल, मॉब लिंचिंग के मामले पर PM नरेंद्र को खुला खत लिखने वाले 50 हस्तियों खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुकदमा दर्ज कराया था. मुजफ्फरपुर के सीजेएम की कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था, परिवाद के आधार पर कोर्ट ने पुलिस को मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने को कहा था. कोर्ट के निर्देश के बाद सदर थाने में FIR दर्ज की गयी थी. लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला ही गड़बड़ पाया गया. 

बिना किसी तथ्य-सबूत के दर्ज हुआ था मुकदमा

बिहार के ADG(हेडक्वार्टर) जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बिना किसी तथ्य या सबूते के केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच में सबूत मांगे तो किसी तरह का सबूत पेश नहीं किया गया. यहां तक की वो खत भी नहीं दिया गया, जिसके आधार पर 50 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया था. केस दर्ज कराने वाले ने पुलिस को  सिर्फ पेपर कटिंग देकर पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में केस को फॉल्स करार दिया गया है. 

शिकायत करने वाले पर होगी कार्रवाई

एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच से ये लग रहा है कि शिकायत करने वाले ने गलत नियत से मुकदमा दर्ज कराया था. उसके द्वारा लगाये गये आरोप गलत थे और किसी किस्म का कोई सबूत शिकायत करने वाले के पास मौजूद नहीं था. गलत मुकदमा दर्ज करना कानून अपराध है और पुलिस शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करेगी. मुजफ्फरपुर पुलिस को इसके आदेश दे दिये गये हैं. 

मॉब लिंचिंग पर चिंता जताते हुए लिखा था पत्र

हम आपको बता दें कि श्याम बेनगल, मणिरत्नम, रामचंद्र गुहा, अनुराग कश्यप, शुभा मुदगल सहित 50 कलाकारों और दूसरे नामचीन लोगों ने तीन महीने पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर देश में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताया था और सरकार से इसे रोकने को कहा था. खत में कहा गया था कि जय श्री राम के नारे का गलत उपयोग किया जा रहा है. इसके जवाब में 61 हस्तियों ने खुला पत्र जारी किया था. प्रसून जोशी, कंगना रनौत, सोनल मान सिंह समेत 61 हस्तियों ने खुला खत लिख कर कहा था कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर राजनीति की जा रही है और सरकार को जान बूझ कर बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.