ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: नागालैंड के रास्ते बिहार पहुंच रहे चीन के घातक हथियार! NIA की जांच में बड़ा खुलासा Bihar Crime News: नागालैंड के रास्ते बिहार पहुंच रहे चीन के घातक हथियार! NIA की जांच में बड़ा खुलासा Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 17 अफसरों का प्रमोशन, लिस्ट में इनका नाम है शामिल, जानें.... Bihar News: फोरलेन बनेगी पटना की यह महत्वपूर्ण सड़क, अरवल-दाउदनगर और अंबा बाईपास को लेकर सामने आया नया अपडेट Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में फर्जी हाजिरी का खेल, शिक्षक बना रहे नये-नये जुगाड़, जल्द होगी कार्रवाई RCD के इस कार्यपालक अभियंता ने 'डिप्टी CM' को गलत जानकारी दी...भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की थी, पांच माह बाद हुआ एक्शन Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसे में दादी-पोता की मौत, मन्नत उतारने जा रहा था पूरा परिवार; बच गई बलि के बकरे की जान Bihar Crime News: जूनियर इंजीनियर के घर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी सहित लाखों के जेवर गायब Spy and Deshdroh: ​जानिए क्या होते हैं जासूसी और देशद्रोह के अपराध, जिनमें फंसी है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा Bihar Crime News: व्यवसाई भाइयों को गोली मार भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने उतारा मौत के घाट

‘कमान से निकला तीर और मुंह से निकली बोली कभी वापस नहीं होती’ बोले पशुपति पारस- इस्तीफा देकर प्रायश्चित करें नीतीश

‘कमान से निकला तीर और मुंह से निकली बोली कभी वापस नहीं होती’ बोले पशुपति पारस- इस्तीफा देकर प्रायश्चित करें नीतीश

08-Nov-2023 07:32 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA: शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सदन में दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां सरकार में शामिल दल मुख्यमंत्री के बचाव में उतर गए हैं तो वहीं दूसरी तर बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल दल मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं। राष्ट्रीय लोजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि किसी दलित या अति पिछड़ा को मुख्यमंत्री बनाकर नीतीश कुमार प्रायश्चित करें। 


पशुपति पारस ने कहा कि सदन में जिस तरह का बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया, उस तरह का बयान देश के इतिहार में किसी मुख्यमंत्री ने नहीं दिया है। मुख्यमंत्री के बयान की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। पूरे देश के लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। पिछले कुछ महीनों से जो देखने को मिल रही है उससे यह साबित भी होता है। मुख्यमंत्री नीतीश अशोक चौधरी के घर गए तो श्रद्धांजलि के लिए जो फूल रखे गए थे उसे अशोक चौधरी के पिता की तस्वीर पर चढ़ाने के बजाए उसे मंत्री के सिर पर डाल दिया। कई तरह की ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिससे लगता है कि उनपर बुढ़ापे का असर आ गया है।


उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार जब भी देश में महिलाओं के बीच जाएंगे तो माता-बहनें किसी भी परिस्थिति में उन्हें माफ नहीं करेंगी। जब उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है तो हो सकता है कि इससे भी बड़ी कोई बात हो जाए। पारस ने नीतीश कुमार को सलाह दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उसके बाद आबादी के हिसाब से किसी दलित या अतिपिछड़ी जाति के व्यक्ति को बिहार का बागडोर सौंप देना चाहिए।


पासर ने कहा कि नीतीश कुमार के इस बयान से चुनाव पर काफी असर पड़ेगा। नीतीश का यह बयान जनता के बीच सौ फीसदी निगेटिव जाएगा। इसपर प्रधानमंत्री का भी बयान आया उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में जो भी राजनीति करने वाले लोग हैं उसकी बोली पर नियंत्रण होना चाहिए। किसी भी राज्य के मुख्यमत्री का पद बहुत बड़ा होता है। सदन के भीतर जिस वक्त महिला विधायक बैठी हुई थीं उस बीच में मुख्यमंत्री की गलत बयानी से बहुत सी महिला विधायक शर्म से वहां से उठकर चली गईं।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। नीतीश के बयान से पूरे देश में बिहार को लेकर गलत संदेश गया है। दोनों सदनों में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है लेकिन पिस्टल से निकली गोली और मुंह से निकली बोली कभी वापस नहीं होती है। इसके प्रायश्चित का एक ही उपाय है कि वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें और जो उन्होंने जनगणना कराया है उसके हिसाब से किसी दलित या उनकी पार्टी में जो भी अति पिछड़ा समाज का अच्छा नेता है उसे कमान सौंपे।