अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
09-Apr-2020 02:20 PM
DESK : कोरोना वायरस ने आज पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले रखा है. इस वायरस ने ऐसा आतंक मचा रखा है की दुनिया के सुपर पॉवर नेशन कहे जाने वाले देश ने भी इस के सामने घुटने टेक दिए है. जो देश हर छोटी-बड़ी बात पर अपने परमाणु शक्ति का प्रदर्शन करने में नहीं सकुचाते थे वो भी कोरोना वायरस के सामने बेबस हो चुके है. इस वायरस ने दुनिया के हर देश में कोहराम मचाया है.
आधुनिक्ता के दौर में जब हम ये कहते है कि दुनिया एक ग्लोबल विलेज बन गया है, तो ग्लोबल विलेज में तब्दील हुई दुनिया का ये साइड इफ़ेक्ट है. भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है.
इस त्रासदी से लोगों को बचाने के लिए भारत सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. इसी सन्दर्भ में सरकार ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अब कोरोना ट्रेकिंग एप लॉन्च किया है. एप का नाम “आरोग्य सेतु” एप है. इस ऐप को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है. एंड्राइड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्ट फ़ोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है . इस एप को हम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
ये एप लोगों को कोरोना के बारे में जानकारी देने के लिए बनाया गया है. इस एप के माध्यम से आप ये पता कर सकते है कि, आप जहां रह रहे हैं,उस इलाके में कोरोना का कितना खतरा है. यह आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता कर के आप को खतरे से आगाह करता है. मोबाइल नंबर, मोबाइल लोकेशन और ब्लूटूथ के माध्यम से ये एप काम करता है. इस एप को लॉन्च करने का मकसद तभी सफल होगा, जब हर छोटे बड़े मोबाइल में ये एप डाउनलोडेड हो. यह एप हिंदी इंग्लिश के अलावा 11 अन्य भाषाओं में उपलब्ध है साथ ही यहां हर राज्य के हेल्प डेस्क का नंबर भी दिया हुआ है.
इस एप को डाउनलोड कर के रजिस्टर करना बेहद आसन है. जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तो ये एप तीन-चार स्लाइड्स के द्वारा आपको COVID-19 के बारे में जानकारी देगी. उसके बाद आप से कुछ सवाल पूछती है और उन सवालो के माध्यम से एप आप को बताती है की आप सुरक्षित है या नहीं. मोबाइल लोकेशन और ब्लूटूथ हमेशा ऑन रखना होता है ताकि अगर आप के आस पास कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति आये तो मोबाइल आपको अलर्ट कर सके. इस एप को अपने काम में सफलता तभी मिल सकती है जब ये एप हर नागरिक के मोबाइल फ़ोन में डाउनलोडेड हो और एप के द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर लोगों ने सही से दिया हो. फ़िलहाल इस एप को 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है.