Bihar Politics: ‘भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता देश का अपमान’ खगड़िया में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता देश का अपमान’ खगड़िया में बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘छातापुर में नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत’ जीवछपुर में जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले VIP नेता संजीव मिश्रा Tral Encounter: त्राल में जैश के 3 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले में था बड़ा हाथ, 48 घंटे में 6 दरिंदे जहन्नुम रवाना President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई आपत्ति, संवैधानिक सीमाओं के उल्लंघन का लगाया आरोप Bihar News: तीन मासूम बहनों की जिंदा जल कर मौत, चूल्हे से निकली चिंगारी और तीनों की तड़प-तड़पकर चली गई जान Bihar News: तीन मासूम बहनों की जिंदा जल कर मौत, चूल्हे से निकली चिंगारी और तीनों की तड़प-तड़पकर चली गई जान IPL 2025 Controversy: बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में ले बुरी फंसी DC, अपने लोगों के विरोध के बाद पड़ोसी देश ने भी दिया झटका Bihar News: मुजफ्फरपुर में फिर बढ़े AES के मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 16; अबतक SKMCH 19 मरीज पहुंचे Hinglaj Mata Mandir: पाकिस्तान में हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल ,बलूचिस्तान का हिंगलाज माता मंदिर...जहां लगता है लाखों श्रद्धालुओं का मेला
22-Feb-2023 03:52 PM
By First Bihar
MUNGER : बिहार में बदमाशों का हौसला काफी बुलंद नजर आ रहा है। राज्य के अंदर हर रोज कहीं न कहीं से यह खबरें निकल कर सामने आ जाती है जिससे इंसान का रूह कापने लगता है। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार के मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां 4 बदमाशों से एक मैट्रिक की लड़की के साथ गंदे कामों को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल में मैट्रिक की परीक्षार्थी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ चार लोगों ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। दुष्कर्म के बाद आरोपितों ने छात्रा को कच्ची कांवरियां पथ पर फेंक दिया और फरार हो गए। यह घटना सोमवार की बाटइ जा रही है। हालांकि, इस मामले में शिकायत कल रात दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है।
बताया जा रहा है कि, मुंगेर जिले के तारापुर पुरानी बाजार में 20 फरवरी की शाम छात्रा घर से मोमोज खाने के लिए बाजार निकली थी। काफी देर बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी तो स्वजनों ने बाजार जाकर खोजबीन शुरू की। इस बीच 21 फरवरी को गोगाचक स्थित कांवरियां पथ पर ग्रामीणों ने एक बच्ची के बेहोशी हालत में मिलने की सूचना दी। परिवारवालों ने जाकर बच्ची की पहचान की और उसे लेकर घर पहुंचे।
वहीं, इस मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि 20 फरवरी की रात लगभग नौ बजे तारापुर बाजार में दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे जबरन अपने साथ बाइक पर बिठा लिया और कांवरिया पथ स्थित बहियार में बने एक कमरे में ले गए। यहां चारों युवकों ने छात्रा के साथ गलत काम किया। पीड़िता ने बताया कि चारों युवक आपस में अपना नाम सत्यजीत सिंह, नंद किशोर सिंह, करण चौधरी व रंजीत कुमार बता रहे थे। परिवारवालों ने मामले की सूचना तारापुर पुलिस को दी।
इधर, इस मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पंकज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित धरहरा गांव निवासी सत्यजीत कुमार सिंह, गोगाचक के नंदकिशोर सिंह, कुम्हार टोला के करण चौधरी को गिरफ्तार किया। वहीं बंशीपुर निवासी रंजीत कुमार पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सभी पर दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से कपड़ा, बाइक और मोबाइल बरामद किया है।
इस घटना के कारण छात्रा की एक दिन की परीक्षा छूट गई। तारापुर के एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र से एक परीक्षार्थी के गायब होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्परता से परीक्षार्थी को बरामद किया है। दुष्कर्म व पाक्सो के तहत केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाई जाएगी।