ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा

मंत्री राम सूरत राय ने एक ही सड़क का 2 बार किया शिलान्यास, लोगों ने कहा- रोड बन नहीं रहा, मंत्री जी सिर्फ पेपर में फोटो छपवा रहे

मंत्री राम सूरत राय ने एक ही सड़क का 2 बार किया शिलान्यास, लोगों ने कहा- रोड बन नहीं रहा, मंत्री जी सिर्फ पेपर में फोटो छपवा रहे

29-Dec-2020 09:18 PM

By PRABHAT SHANKAR

MUZAFFARPUR : बिहार में विकास की लीला भी अपरंपार है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय को सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल उन्होंने एक ही सड़क का दो-दो बार शिलान्यास कर दिया, जिसका शिलान्यास कुछ ही दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किया था. 


बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत राय की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. स्थानीय लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनकी तस्वीर पर कमेंट किये जा रहे हैं. दरअसल मामला मुजफ्फरपुर जिले के वर्षों से निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिला को जोड़ने वाली रून्नी सैदपुर - कटरा - केवटसा पथ से जुड़ा है. बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्य काल से ही मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 पर केवटसा चौक से कटरा होते हुए सीतामढ़ी के रून्नी सैदपुर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. हर दो साल में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का टेंडर निकलता है, जो लोगों के लिए एक अबूझ पहेली बन गया है. लोग कहते हैं कि इस रोड के निर्माण का कार्य पता नहीं कब पूरा होगा या नहीं होगा. 


इस साल इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 सितम्बर 2020 को ऑनलाइन किया था. वहीं कटरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और औराई के तात्कालीन राजद विधायक डा.सुरेन्द्र कुमार के नाम लगे शिलापट्ट को लगाकर तात्कालीन विधायक सुरेन्द्र यादव और तब के पूर्व विधायक राम सूरत कुमार ने संयुक्त रूप से किया था. जिसमें पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमण्डल 2 के अधिकारी भी भाग लिये थे. इधर चुनाव जीतकर मंत्री बनने के बाद औराई विधायक और बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार ने सोमवार 28 दिसम्बर को फिर से शिलान्यास किया.


एक ही सड़क का दो-दो बार शिलान्यास करने को लेकर मंत्री की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोग सुसाशन की सरकार और मंत्री जी को ट्रोल कर रहें हैं. लोग कहते हैं कि बिहार में यही विकास है. मंत्री सिर्फ अख़बार में फोटो और खबर छपवाने के लिए आते हैं.  इस मामले में मंत्री राम सूरत राय के समर्थकों का कहना है कि उस समय मुख्यमंत्री, तात्कालीन विधायक और पूर्व विधायक ने सिर्फ शिलान्यास किया था. कल कार्यारंभ का शिलान्यास हुआ.